AC Price: आज ही खरीद लें AC, जल्द हो सकती है कीमतों में बढ़ोतरी

AC Price: Buy the AC today, prices may increase soon.
AC Price Hike: देश में गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में काफी लोग गर्मी से बचाव हेतु AC खरीदने का प्लान भी बना रहे हैं। अगर आप भी AC खरीदने की सोच रहे हैं तो देरी न करें। क्योंकि आने वाले समय में AC की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आपको भी भीषण गर्मी के शुरू होते ही AC खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।
जानकारी के अनुसार कंपनियां अप्रैल महीने में पांच फीसदी तक एसी के दाम बढ़ा सकती हैं। अगर कंपनियों द्वारा ऐसी किताब बताए जाते हैं तो आपको ऐसी खरीदने के दौरान 5% तक अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।
टैरिफ वार और दूसरा कमोडिटीज की कीमतों में बढ़ोतरी से पड़ सकता है एसी की कीमतों पर असर
वर्तमान में दुनिया में टैरिफ वार का दौर चल रहा है। ऐसे में तारीफ पर और कमोडिटी में हो रही लगातार बढ़ोतरी के चलते एसी की कीमतों में भी आने वाले समय में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है।
इसके अलावा इन दिनों डॉलर की तुलना में रुपये में लगातार गिरावट हो रही है। डॉलर की तुलना में रुपए में हो रही लगातार गिरावट के चलते भी एसी के दाम बढ़ सकते हैं। क्योंकि रुपया कमजोर होने के कारण कंपनियों के मार्जिन पर इसका असर पड़ रहा है।
ब्लू स्टार के एमडी ने त्यागराजन ने दिए एसी के दाम बढ़ने के संकेत
गर्मी के मौसम में एसी के दाम बढ़ने के संकेत ब्लू स्टार कंपनी के एमडी बी त्यागराजन ने भी दिए हैं। आपको बता दें कि ब्लू स्टार एक बड़ी एसी विक्रेता कंपनी है। ब्लू स्टार के एमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अप्रैल महीने में घरेलू एसी की कीमतों में कंपनी 4 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है।
उन्होंने कहा कि कमजोर होते रुपये के कारण आयात लागत में वृद्धि और आपूर्ति में व्यवधान मार्जिन लगातार प्रभावित हो रहा है। जिस कारण से अप्रैल महीने में कंपनी एसी के दामों में बढ़ोतरी कर सकती है।
कंप्रेसर खरीदने हेतु कंपनियां चीन के आपूर्तिकर्ताओं पर हैं निर्भर
आपको बता दें कि एसी में लगने वाले कंप्रेसर कि ज्यादातर सप्लाई चीनी आपूर्ति करता हूं द्वारा की जाती है। एसी के
कम्प्रेसर हेतु लगभग सभी कंपनियां चीन के दो प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर हैं। चीन के इन दो आपूर्तिकर्ताओं की भारत में कई विनिर्माण इकाइयां हैं। इसके बावजूद इन इकाइयों की उत्पादन क्षमता कुल मांग का मात्र 25 फीसदी ही है।
जिस कारण से बढ़ती मांग को देखते हुए और उत्पादन क्षमता कम होने के कारण भी आने वाले दिनों में एसी के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है।
विभिन्न देशों के बीच चल रहे तनाव ने आपूर्ति श्रृंखलाओं पर बढ़ाया दबाव
वर्तमान में विभिन्न देशों के बीच तनाव चल रहा है। देश के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव ने भी आपूर्ति श्रृंखलाओं पर दबाव को बढ़ाया है। एसी उद्योग के अधिकारियों के अनुसार देशों के बीच तनावों ने आपूर्ति श्रृंखलाओं पर दबाव पहले से अधिक बढ़ा दिया है। देशों के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते लॉजिस्टिक्स लागत भी बढ़ गई है। इसके अलावा उत्पादन समय-सीमा प्रभावित होने से जरूरी घटकों की उपलब्धता भी कम हुई है।
अधिकारियों को मानना है कि इनपुट लागत में हो रही लगातार वृद्धि एसी की कीमतें बढ़ने के पीछे मुख्य कारण है। इस बार ब्लू स्टार कंपनी ने भीषण गर्मी और लोगों की मांग को देखते हुए 150 नए मॉडलों काे लॉन्च करने का फैसला लिया है।