January 11, 2025

अर्जुन नगर में ओंकारेश्वर धाम से लाई गई नर्मदेश्वर महादेव की अभिषेक और मंत्र उच्चारण के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा: वीडियो देखें

arjun

रतलाम, 29अगस्त(इ खबर टुडे)। नगर के अर्जुन नगर क्षेत्र में आज नवनिर्मित मंदिर में भगवान नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के रजवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला। आयोजन के दौरान महादेव का अभिषेक और मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नर्मदेश्वर महादेव सेवा समिति के गुड्डू साहू ने जानकारी देते हो बताया कि हर साल सावन माह में क्षेत्र के रवासियों को शिव अर्चना करने हेतु क्षेत्र से कहीं दूर जाना पड़ता था इसके बाद समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उक्त क्षेत्र के मध्य में एक शिव मंदिर का निर्माण किया जाएगा इसके बाद क्षेत्रीय पार्षद और जन सहयोग से मंदिर निर्माण हेतु स्थान का चयन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया।

इसके बाद आज मंगलवार को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा ओंकारेश्वर धाम से लाई गई नर्मदारेश्वर महादेव शिवलिंग और नंदी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके साथ क्षेत्रीय जन सहयोग से शिवजी के पूरे परिवार माता पार्वती दोनों पुत्र भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति की भी पूरे विधि विधान के स्थापना की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व महायज्ञ और बाद में महा आरती का आयोजन भी किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्र में धर्म लाभ लेने हेतु सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौके पर मौजूद थे।

You may have missed