January 24, 2025

AB-PMJAY SEHAT Yojana: जम्मू-कश्मीर को सेहत का गिफ्ट, पीएम मोदी ने लांच की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

26_12_2020-pm_kashmir_20201226_12190

नई दिल्ली,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के एक करोड़ निवासियों को सेहत का तोहफा दियाहै। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यहां आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेहत (AB-PMJAY SEHAT) की शुरुआत की। अब तक आयुष्मान भारत योजना जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं थी। योजना के लागू होते ही पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। अच्छी बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के बाशिंदे देश में कहीं भी इलाज करवा सकेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया।

AB-PMJAY SEHAT योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। अब तक करीब 15 लाख लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।योजना के लाभार्थियों को सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने का लक्ष्य है। जम्मू-कश्मीर के लिए इस योजना को SEHAT नाम दिया गया है, जिसका मतलब है सोशल एंडेवर फॉर हेल्थ एंड टेलीमेडिसिन। इसके तहत केवल जम्मू कश्मीर में इलाज करवाने की बाध्यता नहीं होगी। जम्मू-कश्मीर के लोग देशभर के 24,148 अस्पतालों में पोर्टेबिलिटी के तहत बीमा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। यह योजना बीमा मोड पर पीएम-जय के साथ मिलकर संचालित होगी।

You may have missed