January 11, 2025

आप पार्टी विधायक की गोली लगने से हुई मौत, गोली निकली सिर के आरपार, पुलिस जांच में जुटी

gun

लुधियाना,11जनवरी(इ खबर टुडे)। इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है, जहां आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। पूरी घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

गोली लगने की सूचना मिलने के बाद उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच के अनुसार लाइसेंसी पिस्तौल साफ करते समय अचानक गोली चल गई। गोली उनके सिर में जाकर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
लुधियाना के DCP जसकरन सिंह तेजा ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। उनके शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे, जिसके बाद मौत की सही वजह सामने आएगी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद मौत की वजह का पता लग सकेगा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है। इसके अलावा घटना की खबर मिलते ही गुरप्रीत गोगी के घर और फिर अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया।

पिस्तौल साफ करते समय चली गोली
आप विधायक गुरप्रीत गोगी की अचानक मौत की खबर सुनकर पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। देर रात समर्थक और गोगी के करीबी अस्पताल पहुंचे। गुरप्रीत गोगी आम आदमी पार्टी के हलका वेस्ट से विधायक थे। लुधियाना पुलिस के मुताबिक अब तक की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है के विधायक गोगी द्वारा अपना लाइसेंसी पिस्तौल साफ करते वक्त गलती से फायरिंग हो गई। इस वजह से उनके सिर में गोली लगी जिससे उनकी मौत हो गई।

You may have missed