September 21, 2024

AAP छोड़ने के बाद वरिष्ठ वकील फुल्का बोले-अब कमलनाथ को जेल भेजने के लिए लड़ूंगा

नई दिल्ली,04 जनवरी(इ खबरटुडे)।आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले पंजाब के सीनियर नेता और वकील एच. एस. फुल्का ने कहा है कि 84 दंगा के पीड़ितों का इंसाफ दिलाने का उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ अब उनका लक्ष्य मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को जेल भिजवाना है.दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एच. एस. फुल्का ने कहा कि वे जल्द ही अन्ना हजारे के आंदोलन की तर्ज पर पंजाब में एक सामाजिक आंदोलन शुरू करेंगे.

1984 सिख विरोधी दंगों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सिख दंगों के दोषी और पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को जेल भिजवाना उनकी जिंदगी का मिशन था. हालांकि उन्होंने कहा कि ये फाइट खत्म नहीं हुई.

 

उन्होंने कहा, “अभी भी बड़े बड़े दरिंदे बाहर हैं…जगदीश टाइटलर और कमलनाथ जैसे लोग हैं…मैं सुनिश्चित करुंगा कि कमलनाथ और टाइलटर भी जेल जाएं.” फुल्का 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों की कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को पिछले महीने दोषी करार दिया गया था .

You may have missed