Aadhar update : 10 वर्ष पूर्व आधार कार्ड वाले को करना होगा डॉक्यूमेंट अपडेट, 5 वर्ष तक आयु के बच्चों का अवश्य बनवाए आधार, बैठक में दी गई जानकारी
रतलाम,14 जनवरी (इ ख़बर टुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार 10 वर्ष पूर्व बनवाया था तथा इसके पश्चात कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबरधारकों से उनके डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाए। इसके अलावा 0 से 5 वर्ष तक आयु के बच्चों का भी आधार अवश्य बनवाया जाए।
उक्त जानकारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े सदस्य श्रीनिकेत दीवान द्वारा दी गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक नरेंद्र सिंह सोलंकी, जिला समन्वयक सीएससी सुनील पोरवाल आदि मौजूद रहे। बैठक में ऑनलाइन जानकारी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार एवं यूआईडीएआई के द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार सभी नागरिकों जिनके आधारकार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, उनको अपने आधार कार्ड में अपने पते का प्रमाण एवं पहचान का प्रमाण अपडेट कराना जरूरी है।
विगत 10 वर्षों के दौरान आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के रूप में उभरा है। आधार नंबर का उपयोग सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है जिससे आधार प्रमाणिकता सत्यापन में असुविधा नहीं हो। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आधार से संबंधित विभिन्न विषयों पर बैठक में चर्चा की गई तथा जिले में आधार के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।