January 10, 2025

नक्सलियों का दावा, उनके कब्जे में है एक जवान, बेटी ने की मार्मिक अपील

nxshli

बीजापुर/सुकमा ,05 अप्रैल (इ खबरटुडे)।बीजापुर व सुकमा की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद जवानों को घटना स्थल से निकाला गया, लेकिन इस बीच कोबरा बटालियन के एक जवान रामेश्वर सिंह मनहास लापता थे। इनको लेकर नक्सलियों ने मीडिया को सूचना दी है कि लापता जवान उनके कब्जे में और वो सुरक्षित है, साथ ही समय आने पर उन्हें छोड़ दिया जाएगा।लापता जवान की बेटी ने नक्‍सलियों से मार्मिक अपील की है।

करीब 11 बजे नक्सलियों ने फोन पर मीडिया को यह जानकारी दी कि कोबरा का लापता जवान उनके कब्जे में है और नक्सलियों ने कहा कि जवान सुरक्षित है और उसे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुचाएंगे। साथ ही नक्सलियों ने कहा कि जवान भी सरकारों के इशारे पर ऑपरेशन कर रहे हैं वो बंद करे। लापता जवान राजेश्वर सिंह मनहास जम्मू-कश्मीर का निवासी हैं।

नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लापता सुरक्षा बल का जवान नक्सलियों का कब्जे में है। यह दावा नक्सलियों ने मीडियाकर्मियों को फोन कर किया है। उन्होंने कहा है कि जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। नक्सलियों ने शर्त रखी है कि राजेश्वर को छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें वादा करना होगा कि वह सुरक्षा बल में कार्यरत नहीं रहेंगे और यह नौकरी छोड़कर कोई दूसरा काम करेंगे।

बताया जा रहा है कि लापता जवान का नाम राजेश्वर सिंह मनहास है। वो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं और कोबरा बटालियन का हिस्सा हैं। मुठभेड़ के दौरान 21 जवान लापता हो गए थे। इनमें से 20 के शव रविवार को एयरफोर्स की मदद से ढूंढे गए, जबकि एक जवान राजेश्वर की तलाश अब भी जारी है। यह कहना मुश्किल है कि नक्सलियों का दावा कितना सही है।

You may have missed