December 24, 2024

रतलाम चैकिंग अभियान / खटकेदार चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार, सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते लगाया जुर्माना, बेवजह घूमने वालो को लाये थाने

police

रतलाम,20 नवम्बर(इ खबर टुडे)। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, एवं अपराधों की रोकथाम, आम जन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस टीम के साथ अपने अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण, करने एवं क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले, नशे में वाहन चलने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए है।

वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ,एवं नगर पुलिस अधीक्षक शहर सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को रोकने टोकने एवं संदिग्ध लोगों को थाना लाकर चेकिंग करने का अभियान चलाया गया। बीते दिन मंगलवार को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र वी.ड़ी. जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलिस लाईन से वज्र वाहन लेकर सड़को पर बेवजह घूमने वाले आशीष पिता कन्हैयालाल शर्मा 20 वर्षीय निवासी शक्तिनगर, पार्थ पिता रामेश्वर मीणा 18 वर्षीय निवासी लक्ष्मणपुरा, युवराज पिता अनमोल 18 वर्षीय निवासी कस्तुरबा नगर, विदिपराज पिता दशरथसिह 20 वर्षीय निवासी अलकापुरी को चेक किया। जांच कर आवश्यक समझाईश देकर घर जाने के लिये रवाना किया। सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले अवधेश पुरोहित का 200 रुपये का चालान काटा गया तथा समझाईश दी गयी की सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान न करे।

इसी तरह पुलिस टीम ने सैलाना रोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग करते हुए एक लोहे का फोल्डिंग वाला धारदार चाकू रोहित सोनी पिता मनोज सोनी 18 वर्षीय निवासी त्रिपोलिय़ा गेट के कब्जे से जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक – 878/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।

चैकिंग के दौरान थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी , उनि ध्यानसिंह सोलंकी, सउनि आई.एम. खान, आरक्षक कान्हा व आरक्षक लखनसिंह, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक रवि शिल्पकार ,आरक्षक लंकेश पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds