December 24, 2024

road accident: ट्राले की टक्कर से मोटर साइकिल पर जा रहे युवक और बच्ची की मौत,दो घायल

accident

रतलाम,24 फरवरी(इ खबर टुडे)। महू नीमच हाई वे पर मंगलवार दोपहर हुए एक सडक हादसे में एक युवक और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक युवक और एक बच्चा घायल हो गए। इनमें से युवक की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हादसा महू नीमच हाईवे पर रुपनगर फन्टे पर हुआ। मंगलवार दोपहर करीब साढे तीन बजे मुकेश जाट 30 अपने एक साथी ईश्वर लाल 25 और दो बच्चों सात वर्षीय बालिका कोमल और पांच वर्षीय सुमेर के साथ फन्टे समीप स्थित एक आश्रम से अपनी मोटर साइकिल पर निकला। वह जैसे ही हाई वे पर आया कि सामने से तेज गति से आ रहे ट्राला क्र.आरजे -09-जीसी 2560 ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मारी।

इस दुर्घटना में मुकेश जाट व सात वर्षीय बालिका कोमल की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि ईश्वर 25 गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल ईश्वर को जिला चिकित्सालय मेंभर्ती कराया गया है। मोटर साइकिल पर सवार एक और बालक पांच वर्षीय सुमेर को मामूली चोटें आई है।

दुर्घटना के बाद ट्राला ड्राईवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राले को जब्त करते हुए ट्राला ड्राईवर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज उसकी खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds