रेल न्यूज

इंदौर से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू, यह रहेगा शेड्यूल

इंदौर से चलकर 11 बजकर 50 मिनट पर देवास पहुंचेगी, उसके बाद नागदा और रतलाम होते हुए ट्रेन गुरुवार की रात में 3 बजकर 10 मिनट पर पुणे पहुंचेगी. फिर यही ट्रेन गाड़ी संख्या (09323) वापसी में गुरुवार को 5 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और एमपी में सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर रतलाम और फिर नागदा देवास होते हुए 11 बजकर 55 मिनट पर इंदौर जंक्शन पहुंचेगी. ऐसे में इस ट्रेन में रतलाम, नागदा और देवास से भी टिकट लिए जा सकते हैं.

बता दें कि अभी इंदौर और पुणे के बीच दो नियमित ट्रेनों का भी संचालन हो रहा है. लेकिन गर्मियों की छुट्टियों में रश ज्यादा बढ़ जाता है. क्योंकि दोनों ही ट्रेनों में हमेशा लंबी वेटिंग लाइन होती है. वहीं गर्मियों की छुट्टियों में इंदौर से पुणे के बीच जमकर आवाजाही होती है, ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

रेलवे ने इंदौर से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की। ट्रेन बुधवार को इंदौर से रवाना हुई। पहले ही फेरे में ट्रेन में एसी, स्लीपर में सभी सीटें फुल रहीं। 26 मार्च तक हर बुधवार को ट्रेन इंदौर से रवाना होगी। वापसी में 6 से 26 मार्च तक रेलवे पुणे से इंदौर के लिए ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को फायदा हुआ। इंदौर-दौंड एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग भी कम हुई।

यह रहेगा शेड्यूल

प्रति बुधवार : इंदौर से सुबह

11:15 बजे ट्रेन चलेगी। अगले दिन सुबह 3:10 बजे पहुंचेगी।

प्रति गुरुवार : पुणे से ट्रेन सुबह 5:10 बजे चलेगी। रात 11:55 बजे इंदौर आएगी

ट्रेन : देवास, उज्जैन, नागदा,

रतलाम, वडोदरा, उधना, वलसाड़, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण, लोनावला में भी रुकेगी।

ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।

Back to top button