December 24, 2024

Accident news : उन्हेल दुर्घटना में घायल एक स्कूली बच्चे की अस्पताल से छुट्टी, एक इंदौर रैफर-आरटीओ ने 14 वाहनों पर की कार्रवाई,05 और वाहन नियम विरूद्ध संचालन के पकडे़

IMG-20220824-WA0043

उज्जैन,24अगस्त(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। उन्हेल दुर्घटना में घायल हुए 11 स्कूली बच्चों में से दो का ईलाज नागदा के जनसेवा अस्पताल में किया जा रहा था। इनमें से एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है एवं एक को परिजनों की मांग पर इंदौर रैफर किया गया है।घटना के तीसरे दिन आरटीओं ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कुल 14 वाहनों पर कार्रवाई की है। इनमें 05 वाहन सीधे तौर पर ऐसे ही संचालित होते पाए गए जैसे वाहन में स्कूली बच्चों की दुर्घटना हुई थी।

नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के अनुसार दुर्घटना के बाद 15 बच्चों को नागदा के जनसेवा अस्पताल में प्रारंभिक उपचार दिया गया था। उसके बाद 13 को यहां से उज्जैन रैफर किया गया था। दो बच्चों का उपचार नागदा के जन्मेजय अस्पताल में ही किया जा रहा था। इनमें उन्हेल निवासी श्रेयांश पिता राजेश एवं उसकी बहन तनीषा थी। श्रेयांश को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तनीषा को परिवार की मांग पर रीढ की हड्डी मे तकलीफ होने के कारण उपचार के लिए इंदौर बांबे हास्पिटल रैफर किया गया है।दोनो का स्वास्थ्य अब स्थिर है।

दुर्घटना के दो दिन बाद आरटीओ संतोष मालवीय ने बुधवार सुबह अपनी टीम के साथ अवैध रूप से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करने वाले वाहन के विरुद्ध नागदा में कार्रवाई को अंजाम दिया। मालवीय के अनुसार 01 बडी बस ,04 तुफान ,एक बोलेरो सहित 08 आटो पर इस दौरान कार्रवाई की गई है। इनमें से तीन वाहनों पर जुर्माना कार्रवाई की गई है। 04 तुफान एवं 01 बोलेरो वाहन नियमानुसार स्कूल के बच्चों को लाने –ले जाने का काम तो कर रहे थे लेकिन प्रारंभिक स्थिति में ही उनकी वैसी ही कमियां सामने आई है जैसी दुर्घटना के स्कूली वाहन में सामने आई।इन वाहनों को थाना पुलिस के सिपुर्द करते हुए संचालन से संबंधित सभी दस्तावेज तलब किए गए हैं।वैधानिक दस्तावेज सामने आने पर ही ये वाहन छोडे जाएंगे। ईधर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए ट्रक ड्रायवर फकीर पिता ईशे 37 वर्ष निवासी कबीर नगर सूरज सागर जोधपुर को बिरलाग्राम थाना पुलिस ने न्यायिक दंड़ाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री पालीवाल के न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds