चाट व्यवसायी की हत्या में शामिल दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच पांच हजार का ईनाम घोषित
रतलाम,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। चांदनीचौक पर चाट ठेला लगाने वाले व्यवसायी ईश्वरलाल कसेरा से हफ्तावसूली के लिए की गई मारपीट और हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने अब पांच पांच हजार रु. का ईनाम घोषित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 19 जून 23 को रात करीब साढे दस बजे ईश्वरलाल कसेरा के चाट ठेले पर देवेश राठौड,दादू राठौड,सोनू व दो अन्य लोगों ने पंहुच कर फ्री में चाट खिलाने को कहा और जब व्यवसायी ने फ्री में चाट खिलाने से इंकार किया तो इन लोगों ने ईश्वरलाल और उसके पुत्र यश के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट से यश गंभीर रुप से घायल हुआ था,वहां ईश्वरलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी देवेश उर्फ दादू,सोनू उर्फ सुनील,देवेश उर्फ छोटू,लक्की उर्फ काना और शिवम परमार को गिरफ्तार किया था।
विवेचना के दौरान आरोपी विराज सोनी और लक्की शर्मा को आपराधिक षडयंत्र में शामिल होना पाया गया था। आपराधिक षडयंत्र में शामिल लक्की उर्फ कान्हा पिता हरीश शर्मा और विराज सोनी पिता हेमन्त कुमार सोनी दोनो निवासी कल्याण नगर को कई प्रयासों के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
उक्त दोनो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज पांच पांच हजार रु. के नगद ईनाम की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करवाएगा या गिरफ्तारी का विरोध करने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर इन्हे गिरफ्तार करेगा,उसे पांच हजार रु. की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।