कारोबार

BSNL : एक रिचार्ज तीन लोगों का कनेक्शन, टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ी टेंशन

बीएसएनएल ने दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। बीएसएनएल ने एक नया प्लान लांच किया है। इसमें एक रिर्चाज से तीन लोगों को कनेक्शन मिलेगा। इसमें सभी को फ्री कॉलिंग और डेटा भी मिलेगा। ऐसे में इसका असर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर पड़ेगा। इन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।


इस समय भारत में चार महत्वपूर्ण टेलीकॉम कंपनियां हैं। इनमें बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन तथा जीयो शामिल हैं। इन सभी के बीच बहुत ज्यादा कम्पीटीशन है। ऐसे में हर कंपनी एक-दूसरे को मात देने का प्रयास करती रहती है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल ने सभी कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है। ऐसे में सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर ला रही हैं। ​अभी कुछ दिन पहले ही कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में कुछ बदलाव किए थे ताकि ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाया जा सके। अब बीएसएनएल ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपने रिचार्ज के कारण पीछे छोड़ दिया है।


बीएसएनएल का नया फैमिली प्लान
बीएसएनएल ने सभी कंपनियों को तगड़ा झटका देते हुए अपना फैमिली प्लान 999 रुपये का लांच कर दिया है। इसकी जानकारी एक्स पर कंपनी की तरफ से दी गई है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह केवल एक व्य​क्ति को रिचार्ज करवाना पड़ेगा और इसके सथ घर के तीन सदस्यों को जोड़ा जा सकता है। इसका सीधा का मतलब है कि एक रिचार्ज के खर्च में तीन लोगों के नंबर चलाए जा सकते हैं। तीनों को डाटा तथा कालिंग भी मिलेगी। अब फैमिली के लोगों को अलग-अलग से प्लान लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में काफी यूजर्स इस प्लान के साथ आ सकते हैं।


300 जीबी डाटा
बीएसएनएल के इस 999 रुपये प्लान में ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा। इसके तहत प्राइमरी यूजर्स के साथ दो अन्य कनेक्शन वाले ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा और फ्री कालिंग का ऑफर मिलेगा। इसके अलावा सभी यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेगी। सभी यूजर्स 75जी डाटा प्रयोग कर सकेंगे। ऐसे में 300 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान के लांच होने से अन्य कंपनियों की हवाइयां उड़ गई हैं। बीएसएनएल को उम्मीद है कि इस नए प्लान के कारण काफी दूसरी कंपनियों के ग्राहक उसकी तरफ आक​र्षित होंगे। पिछले साल भी जब अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे, उस समय बीएसएनएल ने अपने प्लान में कोई बदलाव नहीं किया था। ऐसे में काफी ग्राहक दूसरी कंपनियों को छोड़कर बीएसएनएल में पोर्ट हो गए थे। इसका सबसे ज्यादा असर वोडाफोन पर पड़ा था। अब देखना होगा कि बीएसएनएल का यह प्लान किन-किन कंपनियों के ग्राहक तोड़कर लाता है।

Back to top button