November 17, 2024

रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर डाला मिट्टी का ढेर, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रायबरेली,07 अक्टुबर (इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। इस बार रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर पड़ा हुआ मिला। इसके बाद लोको पायलट ने फौरन ब्रेक लगाए और पैसेंजर ट्रेन रोक दी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें रात के समय डंपर से मिट्टी ढुलाई का काम किया जाता है। रविवार की देर शाम भी एक चालक डंपर से मिट्टी लेकर जा रहा था। अचानक रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर खीरों की ओर डंपर लेकर भाग गया।

ट्रेन की रफ्तार कम थी
थोड़ी देर बाद रायबरेली से रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन पहुंची। लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देखी तो पहले ही ट्रेन को रोक दिया। कुछ दूरी पर स्टेशन होने के कारण ट्रेन की रफ्तार भी कम थी। रेलवे ट्रैक से मिट्टी हटाने के बाद काफी धीमी गति से ट्रेन को निकाला गया। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई।

You may have missed