December 24, 2024

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम में पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता का विद्यार्थियों के लिए हुआ आयोजन

pratiyogita 2

रतलाम, 04 सितंबर(इ खबर टुडे)। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला रतलाम द्वारा पोषण माह के तहत पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि रतलाम में किया गया।

विद्यालय में पौष्टिक टिफिन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर नमन भाभर, ओजस लबाना, मोहित चौहान और आकांक्षा भावसार तथा द्वितीय स्थान पर हर्षित जाट, चित्रांश खोईवाल, यश पांचाल एवं जयवीर सरवरिया ने अपना स्थान बनाया। तृतीय स्थान पर रेणुका चौहान, कुणाल पंचोली, कृष्णा पवार, दिशा कुमावत, मोक्षिका भालेराव ने अपने पौष्टिक टिफिन के साथ स्थान बनाया।

प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा पौष्टिक भोजन के बारे में बच्चों को समझाईश दी गई तथा जंक फूड के हानिकारक प्रभाव के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया और साथ ही प्रतिदिन पौष्टिक भोजन करने की बात पर बल दिया गया। कुमावत के अनुसार स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है अतः विद्यार्थियों को नियमित पौष्टिक भोजन लेना चाहिए, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और पढ़ाई में मन लगेगा।

श्रीमती यशोदा राजावत द्वारा पौष्टिक भोजन, मोटा अनाज आदि की उपयोगिता के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ आर सी पांचाल, शरद शर्मा, श्रीमती माया मोर्य, डॉ. ललित मेहता, रीना कोठारी, यशस्वी वर्मा, हेमलता शिवहरे, अंकिता पाल, नमीता वर्मा, मुन्नेश बघेल आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds