February 11, 2025

1370 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा इंदौर और उज्जैन के बीच नया ग्रीनफील्ड फोरलेन नेशनल हाईवे, फराटा भरेंगी गाड़ियां

new national highway in mp

WhatsApp Image 2025-02-11 at 17.06.36

Indore Ujjain National Highway: मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं के तहत इंदौर और उज्जैन के बीच में 1370 करोड़ रुपए की लागत से नया फोरलेन ग्रीन फील्ड नेशनल (New Green field National Highway) हाईवे बनाया जाएगा। सरकार की इस परियोजना से उज्जैन और इंदौर के लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इस ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद वाहन चालकों की समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके अलावा बड़े शहरों हेतु बेहतर सड़क संपर्क भी मिलेगा। सरकार द्वारा शुरू की गई इस परियोजना को 2028 के सिंहस्थ महाकुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के कई अन्य राज्यों को भी फायदा होगा।

48 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड फोरलेन नेशनल हाईवे

मध्य प्रदेश राज्य में इंदौर और उज्जैन के बीच एक नया फोरलेन ग्रीन फील्ड हाईवे लगभग 48 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। इस ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे को बनाने में सरकार लगभग 1370 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार इंदौर और उज्जैन के बीच नया ग्रीन फील्ड फोरलेन नेशनल हाईवे बनाने के साथ-साथ उज्जैन सिंहस्थ बायपास को भी टू लेन से फोरलेन में बदलने की तैयारी कर रही है। उज्जैन सिंहस्थ बायपास को भी टू लेन से फोरलेन में बदलने हेतु इस पर 701 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह 20 किलोमीटर लंबा नया फोरलेन रोड बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रशासन चिंतामन गणेश मंदिर से इंदौर एयरपोर्ट तक भी नए मार्ग का निर्माण करेगी। स्मारक की दूरी लगभग 70 किलोमीटर रहेगी। विभागद्वारा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु दो चरणों में काम शुरू किया जाएगा।

You may have missed