January 24, 2025

अलसुबह एक घर में लगी आग, दम घुटने से पति-पत्नी और दो बच्चों की दर्दनाक मौत

Dewas House

देवास,21 दिसंबर (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के देवास शहर के नयापुरा इलाके के एक घर में अलसुबह आग लग गई। आग की वजह से घर में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के 4.30 बजे के करीब मकान में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घर की ऊपरी मंजिल पर पहुंची आग और धुएं के चलते परिवार के सदस्यों की दम घुटने से मौत की आशंका है।

अग्निकांड की सूचना मिलते है देवास नगर निगम और बैंक नोट प्रेस की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में दिनेश, पत्नी गायत्री, बेटी इशिका(10) और बेटे चिराग (7) की मौत हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।

देवास एसपी पुनीत गेहलोत घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मकान के भूतल पर डेयरी दुकान है। इसके ऊपर प्रथम तल में कुछ सामान भरा है, जबकि पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था। मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची। प्रारंभिक जांच में आग भूतल से ही लगने की आशंका जताई जा रही है।

You may have missed