December 26, 2024

Gamblers Arrested : मोमिनपुरा में बेख़ौफ़ चल रहा था जुएं का अड्डा ,माणकचौक पुलिस की दबिश में धराये 17 जुआरी ,एक लाख 92 हज़ार की जुआ राशी जब्त, पुलिस ने निकाला जुआरियो का जुलुस (देखिए लाइव विडियो)

Screenshot_2024-10-28-15-05-15-38

रतलाम ,28 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। शहर के मोमिनपुरा इलाके में बेख़ौफ़ चलाये जा रहे जुएं के अड्डे पर जब माणकचौक पुलिस ने दबिश दी तो जुआ खेल रहे 17 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े। लेकिन जुएं के अड्डा चलाने वाले सहित दो आरोपी मौके से फरार हो गए। इनके कब्जे से एक लाख 92 हज़ार से अधिक की जुआ राशि भी बरामद हुई। बाद में पुलिस अधिकारी इन आरोपियों को जुलुस बनाकर न्यायालय में पेश करने हेतु ले गए।

पुलिस अधीक्षक महोदय अमित कुमार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक अभिविलाष भलावी के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम निरी. सुरेन्द्र सिह गाडरिया के नेतृत्व में थाना माणकचौक रतलाम मे सक्रिय जुँआरियो को पकड़ने हेतु टीम का गठन किया था। सोमवार को थाना माणकचौक रतलाम की टीम द्वारा 3-4 सार्वजनिक जुआ एक्ट एंव 112 बीएनएस मे दबीश देकर कुल 17 जुँआरियो को पकड़ा गया। 02 आरोपी मौके से फरार हो गये। आरोपियों के कब्जे से 1,92,500 रुपये नगदी जुआ राशि जप्त किये गये है।

  1. निलेश पिता गोपाल सोनी उम्र 40 साल निवासी भरावा की कुई रतलाम – (03 अपराध पंजीबद्ध जुआ सट्टा अधिनियम)
  2. संतोष पिता लक्ष्मीनारायण राठौर जाति तेली उम्र 61 साल निवासी गौशाला रोड़ रतलाम – (07 अपराध पंजीबद्ध जुआ सट्टा अधिनियम)
  3. जुल्फीकार पिता गफ्फार खाँ निलगर उम्र 35 साल निवासी भारत कालोनी जावरा – (07 अपराध मारपीट व जुआ,सट्टा के)
  4. युसुफ पिता शमशुद्दीन निलगर उम्र 37 साल निवासी हम्मालपुरा जावरा – (01 अपराध जुआ एक्ट)
  5. सोमिल पिता मनोहरलाल रांका जाति जैन उम्र 49 साल निवासी राजस्व कालोनी रतलाम – (02 अपराध जुआ अधिनियम)
  6. गुलशेर पिता शफी खान उम्र 28 साल नि.चंबल मार्ग बालाराम की कुटिया नागदा जक्शन – (02 अपराध मारपीट व जुआ के)
  7. दिलीप कुमार पिता रामखिलावन वर्मा उम्र 49 साल निवासी रेल्वे कालोनी रतलाम –( 05 अपराध जुआ एक्ट के)
  8. मनीष टांक पिता हीरालाल टांक उम्र 50 साल नि.करमदी रोड़ चमारिया नाका रतलाम – (06 अपराध सट्टा,जुआ,आबकारी के)
  9. सलीम पिता ईलाही बक्श शाह उम्र 45 साल निवासी सुभाष नगर रतलाम – (18 अपराध सट्टा,जुआ,चोरी,25 आर्म्स एक्ट के)
  10. फिरोज पिता इकबाल अहमद उम्र 44 साल निवासी मोमिनपुरा रतलाम – (03 अपराध जुआ,सट्टा के)
  11. मो. हनीफ पिता एजाज कुरैशी उम्र 40 साल निवासी कुरैशी मण्डी रतलाम – (03 अपराध जुआ एक्ट के)
  12. सुनील पिता नाकू निनामा उम्र 24 साल निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन – (03 अपराध चोरी,25 आर्म्स , जुआ के)
  13. दिनेश पिता हुकिया डिन्डोर उम्र 23 साल निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन – (02 चोरी, जुआ एक्ट के)
  14. लियाकत अली पिता मुस्ताक अली उम्र 46 साल निवासी ओझाखाली रतलाम – (03 अपराध गोवंश , जुआ एक्ट के)
  15. कमलेश पिता कालूराम सिलावट उम्र 40 साल निवासी लक्खड़पीठा सिलावटो का वास रतलाम – (04 जुआ , मारपीट के)
  16. इमरान पिता इकबाल खान उम्र 34 साल निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम – (03 अपराध जुआ , मारपीट के)
  17. सलीम पिता युसुफ मोहम्मद लोहार उम्र 45 साल निवासी भारत कालोनी जावरा – (01 अपराध जुआ एक्ट)
  1. फरार आरोपी एजाज पठान पिता अब्दुल बसीर पठान निवासी मोमिनपुरा रतलाम – (33 अपराध मारपीट,रासुका,हत्या का प्रयाश , बलवा , जुआ , सट्टा एक्ट के)
  2. मुमताज कुरैशी नि.मोमीनपुरा – (01 अपराध जुआ एक्ट)

जुएं के अड्डे से जुआरियो को पकड़ने में निरी. सुरेन्द्र सिह गाडरिया थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, उप.निरी. प्रवीण वास्कले, प्र.आर.कार्य. 665 सुधीरसिंह राठौर, प्रआर कार्य. 247 अमित त्यागी , प्र.आर.877 राजेश मईडा ,आर.532 संजय सोनावा, आर 977 संजय राठौर, , आर 19 अविनाश मिश्रा, आर 828 संदीप शर्मा, आर 88 नितीन डामोर की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds