mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Gambling Den : प्रताप नगर में चलाया जा रहा था जुए का अड्डा,पुलिस की छापेमारी,30 जुआरी धराए.ढाई लाख से ज्यादा नगदी जब्त (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने स्थानीय प्रताप नगर के एक मकान में चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर छापा मार कर जुआ खेल रहे तीस जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से ढाई लाख रु. से अधिक नगद राशि के अलावा बडी संख्या में मोबाइल और वाहन इत्यादि जब्त किए है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के एक मकान में जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार शाम को यहां छापे मारी की। छापे के दौरान इस अड्डे पर जुआ खेल रहे तीस जुआरी पुलिस के हत्थे चढे। पुलिस द्वारा यहां से दो लाख सत्तावतन हजार रु. नगद भी बरामद किए गए।

जुआरियों को एक मालवाहक वाहन से थाने पर लाया गया। पुलिस ने जुए के इस अड्डे से तीस मोबाइल फोन और पांच दोपहिया वाहन भी जब्त किए है। स्टेशनरोड थाने पर मीडीयाकर्मियों से चर्चा करते हुए सीएसपी हेमन्त सिंह ने बताया कि जुएं का अड्डा जिस मकान में चलाया जा रहा था उसका मालिक स्वप्निल सिंह नामक व्यक्ति है। उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button