January 23, 2025

Teacher Suspend : नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में पंहुचकर बालिका की पिटाई की,विडीयो वायरल होने पर शिक्षक निलम्बित (देखिए वायरल विडीयो )

teacher

रतलाम,05 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के रावटी क्षेत्र के एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय में नशे में धुत शिक्षक का विडीयो वायरल होने के बाद उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार,रावटी के अन्तर्गत सेमलखेडी शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक वीर सिंह मेडा का एक विडीयो बुधवार को सोशल मीडीया में वायरल हुआ था। वायरल हुए विडीयो में शिक्षक वीरसिंह नशे में धुत होकर हाथ में कैंची लिए खडा है और किसी व्यक्ति से अभद्रता कर रहा है। शिक्षक के पास में ही एक नन्ही बच्ची जोर जोर से रो रही है। नशे में धुत शिक्षक ने कुछ देर पहले किसी बात को लेकर नन्ही बालिका की पिटाई कर दी थी,जिसकी वजह से बालिका रो रही है। इनके पास में ही एक अन्य बालक भी विडीयो में दिखाई दे रहा है।

नशे में धुत शिक्षक विडीयो बनाने वाले से अभद्रता करता हुआ नजर आता है। सोशल मीडीया में यह विडीयो वायरल होने के बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और विद्यालय में पंहुचे। यह घटना कलेक्टर राजेश बाथम के संज्ञान में भी आई।

कलेक्टर राजेश बाथम ने जिले के संकुल केंद्र शासकीय हाई स्कूल नायन अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सेमल खेड़ी 2 के सहायक शिक्षक वीर सिंह मेड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है आदेश में कहा गया है कि शिक्षक द्वारा शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादा हीन आचरण किया है अतःशिक्षक को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय हाई स्कूल गुडभेली नियत किया गया है।

You may have missed