आलेख-राशिफलदेश-विदेश

सोशल मीडिया पर एक जोड़ी बनी चर्चा का विषय, दोनों ने एक ही साल क्रैक की IAS की परीक्षा ,जानिए इनकी सफलता की कहानी

दो आईएएस (IAS) अफसर की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है जिनका नाम है प्रवीण कुमार और अनामिका सिंह ,UPSC की सबसे कठिन परीक्षा पास करने के बाद IAS अवसर बनने वाले इन दोनों कैंडीडेट्स ने हाल ही में शादी की है, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है ,दोनों ही 2020 बेंच के आईएएस अधिकारी है अनामिका की पोस्टिंग उत्तराखंड में है।

lAS प्रवीण कुमार का जीवन परिचय।

बिहार के जमुई जिले के रहने वाले प्रवीण कुमार के पिता एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं ,जबकि उनकी मां एक ग्रहणी है, जमुई से ही उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पुरी की है और इसके बाद की परीक्षा जेजेई से पास की ओर आईआईटी कानपुर में एडमिशन लेकर बीटेक का कोर्स कंप्लीट किया, ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की दिशा में जाने का निर्णय लिया।

यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के शुरुआती दौर में प्रवीण को असफलता का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रयास जारी रखा ,तीसरी बार प्रयास में प्रवीण ने 2020 की यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में सातवां रैंक हासिल किया, 1 साल की ट्रेनिंग के बाद उनकी नियुक्ति बिहार में आईएएस अधिकारी के पद पर हुई।

अनामिका का जीवन परिचय।

अनामिका बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में बखरी गांव की रहने वाली है, अनामिका का पिता एक सेवानिवृत्ति सैन्य अधिकारी है, पिता की नौकरी के चलते अनामिका की पढ़ाई यमुनानगर के आर्मी स्कूल से हुई ,12वीं कक्षा के बाद अनामिका ने एआईटी पुणे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक का कोर्स कंप्लीट किया ,बीटेक पूरा होने के बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए अनामिका दिल्ली चली गई ,अनामिका ने बिहार लोक सेवा आयोग से बीएससी की परीक्षा देकर 65वीं बीएससी परीक्षा में उन्होंने आठवां रैंक प्राप्त किया लेकिन उनका सपना यूपीएससी और आईएएस बनने का था।

सिविल सेवा परीक्षा में दो बार असफलता मिलने के बाद अनामिका ने हार नहीं मानी और प्रयास जारी रखा, आखिरी कार 2020 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए 348वी रैंक हासिल की, 1 साल की ट्रेनिंग के बाद उनकी नियुक्ति उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी के रूप में हुई।

प्रवीण व अनामिका ने हाल ही में की शादी।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अनामिका और प्रवीन की शादी बड़े धूमधाम से की गई, IAS प्रवीण कुमार बिहार के नागदा जिले में हिल्स अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी एसडीएम है जबकि अनामिका उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में एसडीएम के पद पर नियुक्त है।

इन दोनों की कहानी से यह सीख मिलती है की कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी काम पूरा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button