रतलाम/ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के बाद आरोपी युवती गिरफ्तार ,प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने वाले युवको के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज
रतलाम,10 अगस्त (इ खबरटुडे)। बीती रात शहर की हाट की चौकी पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार करते हुए आज कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। वही हंगामे के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने वाले कुछ युवको पर भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज किये है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को फेसबुक पर इस्लाम को लेकर आपत्तिजनकर पोस्ट लगाए जाने से आक्रोशित मुस्लिम समुदाय की भीड ने हाट की चौकी का घेराव कर दिया था । जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने हाट की चौकी का घेराव करते हुए विवादित पोस्ट करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्ग चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कुछ युवको द्वारा सर तन से जुदा के विवादित नारे भी लगाए गये थे। जिसके बाद पुलिस ने आपत्तिजनकर पोस्ट करने वाली युवती को गिरफ्तार करते हुए आज कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया।
वही आज पुलिस ने कल रात भीड़ में विवादित नारे भी लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ भी धारा 188 के तहत प्रकरण किया है । फिलहाल पुलिस ने अभी अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वही पुलिस मीडियाकर्मियों और पुलिस कर्मियों द्वारा की गई वीडियोग्राफ़ी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।