कारोबार

Pi Network को लेकर आया बड़ा अपडेट, यूजर्स Pi Coin से कर सकेंगे अमेज़न, एप्पल पे जैसे प्लेटफार्म पर खरीदारी

Pi Coin Taja Update: Pi Network को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पाई नेटवर्क के नए अपडेट के अनुसार अब पाई के मेंबर आपको Pi क्वाइन से बाजार में खरीदारी करते हुए दिखाई देंगे। पाठकों को बता दें कि मार्केट में मजबूती देने के लिए Pi Network पाई क्वाइन का मार्केट में खरीदारी शुरू करने हेतु कई कंपनियों से समझौता कर रहा है। इसी कड़ी में अब टेलिटॉक इंटरनेशनल कंपनी की तरफ से जल्द ही वीजा कार्ड जारी करने का अपडेट सामने आए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेलिटॉक इंटरनेशनल कंपनी के वीजा कार्ड के माध्यम पाई क्वाइन की विश्व स्तर पर खर्च की सुविधा होगी। टेलिटॉक इंटरनेशनल का यह कार्ड उसी तरह से काम करेगा जैसे अन्य बैंकों के वीजा कार्ड काम करते है।

इस कार्ड के जारी होने के बाद लोग किसी भी जगह पर जाकर आनलाइन शापिंग कर सकते है। टेलिटॉक इंटरनेशनल के वीजा कार्ड जारी होते ही पाई के मार्केट शेयर मे भी उछाल देखने को मिल सकता है।

Pi Coin से मेंबर कर सकेंगे विश्व की बड़ी आनलाइन शापिंग वेबसाइट पर खरीदारी

खबरों के अनुसार जल्द ही टेलिटॉक इंटरनेशनल कंपनी Pi Coin हेतु विजा कार्ड जारी करने जा रही है। टेलिटॉक इंटरनेशनल कंपनी द्वारा कार्ड जारी करने के बाद ओपन मार्केट में इनका लेनदेन शुरू होते ही पाई क्वाइन के रेट भी आसमान छू सकते हैं।

इसके अलावा टेलिटॉक इंटरनेशनल के इस वीजा कार्ड के माध्यम से विश्व की बड़ी आनलाइन शापिंग वेबसाइट पर खरीदारी की सुविधा मिलनी भी शुरू हो जाएगी। टेलिटॉक इंटरनेशनल की तरफ से एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट डालकर यह जानकारी सांझा की गई है।

अमेजन, ईबे और ऐप्पल पे सहित अन्य प्लेटफार्म पर Pi Coin से यूजर्स खरीद सकेंगे सामान

टेलिटॉक इंटरनेशनल कंपनी द्वारा एक्स प्लेटफार्म पर डाली गई पोस्ट के अनुसार जल्द ही यूजर्स को उनके द्वारा जारी किए जाने वाली डिजीटल वीजा कार्ड के माध्यम से विश्व की आनलाइन शापिंग साइट ईबे, अमेजन और ऐप्पल पे सहित अन्य प्लेटफार्म पर आनलाइन खरीद की सुविधा मिलने जा रही है।

जानकारी के अनुसार टेलिटॉक इंटरनेशनल के वीजा कार्ड से पाई क्वाइन को जोड़ने की तैयारी चल रही है। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोग विश्व की बड़ी वेबसाइटों पर पाई क्वाइन से महंगे से महंगे लैपटाप,
मोबाइल व अन्य सामान खरीद सकेंगे।

टेलिटॉक के माध्यम से यूजर्स को मिलेगी नई सुविधाएं

जानकारी के अनुसार टेलिटॉक इंटरनेशनल के माध्यम से Pi यूजर्स को नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं। इनमें अकाउंट लिंक किए बिना सीधे Pi रिचार्जिंग और विदड्रॉल की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा इसमें केवाइसी करने की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाई नेटवर्क इससे पहले pi डोमेन मैकेनिज्म भी कर सकता है।

Back to top button