December 24, 2024

रतलाम / नेहरू स्टेडियम में बैण्ड की धून व भव्य आतिशबाजी के साथ आज होगा रावण दहन

ravan

रतलाम,12 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर आज शनिवार को नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में बैण्ड की सुमधुर धुन, भव्य आतिशबाजी के बाद आर्कषक रावण (दशानन्द) के पुतले व लंका का दहन किया जावेगा।

सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्री धर्मेन्द्र व्यास ने बताया कि नगर निगम द्वारा विजयादशमी (दशहरा) पर नेहरू स्टेडियम में रावण दहन हेतु 51 फीट उंचे रावण के आर्कषक पुतले का निर्माण करवाया गया है जिसमें आतिशबाजी लगवाई गई है। रावण एवं लंका दहन के पूर्व नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउण्ड में सांय 7 बजे से बैण्ड की सुमधुर धुन की प्रस्तुति एवं 8 बजे से आकर्षक आतिशबाजी होगी इसके बाद भगवान श्री राम की सवारी आने के बाद रावण (दशानन्द) के आकर्षक पुतले व लंका का दहन भगवान श्रीराम के द्वारा किया जावेगा।

इसके अलावा बरबड़ मेला परिसर में रावण दहन हेतु 31 फीट उंचे रावण के आकर्शक पुतले का निर्माण करवाया गया है जिसमें आतिशबाजी लगवाई गई है। भगवान श्री राम की सवारी आने के बाद रावण (दशानन्द) के आर्कषक पुतले का दहन भगवान श्रीराम के द्वारा किया जावेगा।

महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, योगेश पापटवाल सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती कविता महावर, श्रीमती मनीषा चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती भावना पैमाल, श्रीमती उमा डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेले में आज 12 अक्टूबर शनिवार को दशहरे पर नेहरू स्टेडियम व बरबड़ मेला परिसर में रावण पुतला दहन कार्यक्रम में अधिकाधिक की संख्या में हिस्सा लेवें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds