December 23, 2024

भारतीय संस्कृति को समृद्ध कर रहे हैं त्यौहार- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप

WhatsApp Image 2024-10-10 at 8.55.31 PM

रतलाम 10 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नवदुर्गा उत्सव के अंतिम चरण में मातारानी की भक्ति चरम पर है। गरबा पांडालों में साधिकाओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। गरबे के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप भी गरबा पांडालों में पहुंचकर बालिकाओं का उत्साह बढ़ा रहे है। उन्होने इस दौरान कहा कि त्यौहार भारतीय संस्कृति को समृद्ध करते है। इनसे हमें एकजुट होने की प्रेरणा मिलती है।

मंत्री श्री काश्यप, टाटा नगर, राजेंद्र नगर एवं दीनदयाल नगर क्षेत्र में आयोजित गरबा पांडाल में पहुंचे। यहां आयोजन समिति ने उनका स्वागत, अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सह मीडिया प्रभारी निलेश बाफना, मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी, एमआईसी सदस्य राजू सोनी, पार्षद संगीता सोनी, कविता चौहान, रणजीत टांक, विजय पोरवाल पासा, राजेंद्र पोरवाल, प्रहलाद राठौड़, भरत कुमावत, राजा गहरवार, आकाश खड़के सुरेंद्र भाटी, नितिन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds