December 25, 2024

रतलाम / तीन किलो अवैध मादक पदार्थ एम डी मामले में दो अन्य फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आल्टो कार भी बरामद

police

रतलाम, 07 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। चार दिन पूर्व ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत खारवाकला चौकी पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपियों से एक आल्टो कार भी बरामद की गई है। इससे पूर्व एक महिला सहित चार आरोपियों को पुलिस ने 03 अक्टूबर को गिरफ्तार करके उनके पास से तीन किलो अवैध मादक पदार्थ एम डी और एक किलो से ज्यादा डोडाचूरा जब्त किया गया था। जिसकी कीमती लगभग 03 करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना ताल एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर निर्देश किया गया। पुलिस टीम ने फरार अन्य दो आरोपी सलमान पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुम्बई व गोलु उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खाँन पठान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बरखेडा कला तह आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार करके एक आल्टो कार को भी बरामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम जांच जारी है।

वर्तमान में गिरफ्तार किए आरोपियो के नाम
सलमान पिता सलाउद्दीन जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मुम्बई
गोलु उर्फ गुलशेर पिता इम्तियाज खाँन पठान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बरखेडा कला तह आलोट जिला रतलाम

बरामद माल
एक अल्टो कार GJ 12 CG 9764

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी पतिराम डावरे थाना प्रभारी थाना ताल, उनि दिनेश राठोर चोकी प्रभारी खारवाकला, सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि पंकज भम्भोरिया , आर 328 शुभम व आर 118 शकिल व सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, आर. तुषार सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds