December 23, 2024

रतलाम / नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाल नशामुक्ति की ली गयी शपथ, 100 बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण व 07 निर्धन छात्राओं की फीस के लिये कि गयी मदद

nasha

रतलाम,03अक्टुम्बर(इ खबर टुडे)। 02 से 08 अक्‍टूबर 2024 तक संचालित मध निषेध सप्‍ताह के तहत नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नवीन कन्‍या विधालय आनंद कॉलोनी रतलाम में किया गया। स्कूली छात्राओं ने स्कूल से बाजार होते हुए नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाल नशामुक्ति की शपथ ली गयी, तथा नशामुक्‍त जागरूकता पोस्‍टर व ‘’कुछ तो लोग कहेंगे ‘’ पुस्‍तक का विमोचन भी अतिथियों के द्वारा किया गया, 100 बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री का वितरण व 07 निर्धन छात्राओं की फीस के लिये मदद कि गयी।

कार्यक्रम के मुख्‍याति‍थि भारत विकास परिषद के प्रदेश प्रचार मंत्री सीए शांतिलाल चपलोद विशेष अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, भारत विकास परिषद के जिला अध्‍यक्ष स्‍नेह सजदेव, तंबाकू नियंत्रण समिति के सदस्‍य अशोक अग्रवाल, स्‍वास्‍थ विभाग रतलाम के मीडिया प्रभारी आशीष चौरसिया व अतिरिक्‍त मीडिया प्रभारी श्रीमति सरला कुरिल, महिला बाल विकास ममता जिला समन्वयक सुनिल सेन तथा कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विधालय प्राचार्य श्रीमति ममता अग्रवाल के द्वारा कि गयी। डॉ. गोपाल यादव, डॉ.दिनेश पेंडरकर कि प्रेरणा से तथा सर्वोदय अस्‍पताल का सहयोग तथा सेवानिवृत महाप्रबंधक सूर्यपाल जैन के द्वारा फीस का सहयोग प्रदान किया गया।

भारत विकास परिषद के प्रदेश प्रचार मंत्री सीए शांतिलाल चपलोद ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के प्रकार, सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की उन्‍होने बताया कि शिक्षा के साथ कौशल उन्‍नयन भी वर्तमान की आवश्‍यकता है।

म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय नशा मुक्त भारत अभियान एक राष्ट्रीय पहल है जिसका लक्ष्य नशा मुक्त भारत प्राप्त करना है। इसमें युवाओं, महिलाओं और समुदाय के सदस्यों को सक्रिय रूप से शामिल किया जाता है नशामुक्ति हेतु हेल्‍पलाइन नंबर 14446 जारी किया गया ।

तंबाकू नियंत्रण समिति के सदस्‍य अशोक अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से व्यक्ति के परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही कैंसर जागरूकता की जानकारी प्रदान कि गयी ।

भारत विकास परिषद के जिला अध्‍यक्ष स्नेह सजदेव ने कहा कि यदि नशा ही करना है तो शिक्षा का करो क्योंकि शिक्षा ही आगे बढ़ने का सशक्त मार्ग है और इस मार्ग को अपनाते हुए अधिक से अधिक ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है।

स्‍वास्‍थ विभाग रतलाम के अतिरिक्‍त मीडिया प्रभारी श्रीमति सरला कुरिल ने कहा कि शिक्षा सफलता का संकेत देती है। शिक्षा ही नशे की बुराईयों को दुर कर सकती है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विधालय प्राचार्य श्रीमति ममता अग्रवाल ने कहा कि बच्चो में नैतिक शिक्षा का होना जरुरी है यदि हम अपने संस्कार व नैतिक शिक्षा का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर नशे से दूर रहेंगे। कार्यक्रम में विधार्थी व विधालय स्‍टॉफ उपस्थित रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds