November 22, 2024

रतलाम / गांधी जयंती पर पशु वध करना, मटन विक्रय प्रतिबंधित रहेगा

रतलाम, 27सितम्बर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गौश्त विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है।

निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गौश्त विक्रय करते पाया जाये तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

शहरी गरीबी उपशमन सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ समिति की बैठक संपन्न
महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी रामू भाई डाबी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

आयोजित बैठक में समिति द्वारा अनुशंसा की गई कि 18 वर्ष से कम उम्र के द्विव्यांगजनों के द्विव्यांग पेंशन आवेदन नगर निगम में लिये जाये व 18 वर्ष से अधिक उम्र के द्विव्यांगजनों के पेंशन आवेदन लोक सेवा केन्द्र में जमा किये जाये।

बैठक में संबल कार्ड के माध्यम से खाद्यान्न पर्ची बनाये जाने के संबंध में चर्चा किये जाने के साथ ही कल्याणी पेंशन योजना की समीक्षा की गई इसके अलावा समिति में नियुक्त नवीन सदस्य रणजीत टांक व करण कैथवास का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। आयोजित बैठक में समिति प्रभारी रामूभाई डाबी के अलावा समिति सदस्य धर्मेन्द्र रांका, रणजीत टांक, करण कैथवास, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती मीनाक्षी सेन, समिति सचिव जितेन्द्र राठौर आदि उपस्थित थे।

You may have missed