November 22, 2024

दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर के सामने पस्त, अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार

लखनऊ,04 सितम्बर(इ खबर टुडे)। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बुलडोजर को लेकर सीएम योगी पर तंज कसा था, जिसके बाद सीएम योगी ने अखिलेश पर पलटवार किया है। सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए। हर व्यक्ति के हाथ में बुलडोजर फिट नहीं हो सकता। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर के सामने पस्त हैं।

अखिलेश यादव ने गोरखपुर में संगठन की बैठक के दौरान बुलडोजर एक्शन पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2027 के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा। अखिलेश यादव के बयान के बाद राजनीति गरमा गई। अब इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। सीएम योगी ने अखिलेश यादव के बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। सीएम योगी ने माफियाओं के खिलाफ चलने वाले अभियानों का जिक्र किया। सीएम योगी लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार का बयान दिया है। साथ ही, अखिलेश यादव के 2027 में सरकार बदलने वाले बयान पर सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ सपने देखने की आदत होती है।

सीएम योगी ने क्या कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के गोरखपुर में बुलडोजर चलाने के बयान पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए। बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग होना चाहिए। साथ ही, सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में लूट मची हुई थी। पहले नौकरी के नाम पर वसूली की जाती थी। सीएम ने साफ कहा कि कुछ लोगों के को सिर्फ देखने की आदत होती है। वे सरकार बनाने का सपना देख सकते हैं।

You may have missed