November 23, 2024

Ratlam / ऑक्सीजन प्लांट में हुआ ब्लास्ट, चार कर्मचारी झुलसे, दो की हालत गंभीर

रतलाम, 30 अगस्त (इ खबर टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र स्थित मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में एक केमिकल ब्लास्ट हुआ, जिससे चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिसमे दो की हालत गंभीर होने से इंदौर रेफर किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मालवा ऑक्सीजन प्लांट में केमिकल मिक्सिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया। हादसे में मुकेश पिता रमेश कछावा (30) निवासी टैगोर कॉलोनी, सुपडु पिता पोपट (40) निवासी नयागांव, कालूराम पिता रामकिशोर कैथवास (50) निवासी अंबिका नगर और सचिन पिता शंकर लाल (35) निवासी डोसीगांव बुरी तरह झुलस गए। हादसे की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल दो कर्मचारियों को इंदौर रेफर कर दिया गया है।

प्लांट के एचआर एक्जीक्यूटिव रोहित दवे ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की प्रोडक्शन यूनिट में इंटरमीडिएट केमिकल को ट्रांसफर करने के दौरान यह ब्लास्ट हुआ। मटेरियल का पाउडर कर्मचारियों पर गिर गया, जिससे वे झुलस गए। कर्मचारियों के हाथ और चेहरे जल गए हैं। पुलिस का कहना है कि कर्मचारी 30 प्रतिशत तक झुलसे हैं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हे इंदौर रेफर किया है।

You may have missed