November 22, 2024

रतलाम / पुलिस ने 21 हज़ार की गांजा साहित एक मोटर सायकिल को किया जब्त, शहर के तीन थानों की कार्यवाही, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

रतलाम, 09 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में लगातार सफलता मिल रही है। पिछले चौबीस घंटे में शहर के तीन थाना क्षैत्र में करीब 21 हज़ार की डेढ़ किलो से ज्यादा की मादक पदार्थ के साथ एक मोटर सायकिल को जब्त किया गया है। पुलिस ने तस्करी के मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए स्टेशन रोड थाना अंतर्गत गुरुवार को आरोपी मोहम्मद शकील पिता अमीर मोहम्मद शेख मसुदी उम्र 34 वर्ष निवासी अर्जुन नगर को सालाखेडी तिराहा फोरलेन रोड़ पर मादक पदार्थ गांजा वजनी 100 ग्राम जिसकी कीमती 2000 रूपये, दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में आरोपी कुर्बान खान पिता इब्रहीम खान उम्र 24 वर्ष निवासी सुभाष नगर, इसरार उर्फ उकड़ी पिता मतलूब कुरेशी उम्र 34 वर्ष निवासी सुभाष नगर घाटी और दिल्लू उर्फ दिलशाद निवासी राज ठेले वाले गली राजेंद्र नगर को आबकारी कम्पाउण्ड दरगाह के पास से मादक पदार्ध गांजा कुल 1 किलो 218 ग्राम जिसकी किमती करीबन 18000 हज़ार के साथ पकड़ा है।

वही, औद्योगिक थाना क्षेत्र से आरोपी सुफियान पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 31 साल निवासी बजरंग नगर रतलाम थाना स्टेशन रोड को पुलिस सहायता केन्द्र डेलनपुर के सामने आम रोड़ से अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 293 ग्राम किमती 1600 रूपये व एक पेशन मोटर सायकिल MP43EM0714 जिसकी किमती 50 हजार रू के साथ जब्त कर चार आरोपियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब की एक आरोपी दिल्लू उर्फ दिलशाद फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed