November 13, 2024

रतलाम / ”अपुन की दादागिरी” वाले बदमाश को पुलिस ने दिखाई अपनी दादागिरी, निकाला जुलुस, बुजुर्ग दुकानदार पर किया था जानलेवा हमला

रतलाम,31 जुलाई (इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड पुलिस ने लक्ष्मीनगर में बुजुर्ग दुकानदार पर जानलेवा हमला कर ”अपुन की दादागिरी” गाने वाला वीडियो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल करने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आदतन बदमाश रेहान खान व उसके दो साथियों की मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद आज जूलूस निकाला।

पुलिस तीनो बदमाशों का जुलुस निकालते हुए कान पकड़कर चला रही थी और उनसे ठीक से चलना तो दूर खड़े रहने में भी दिक्कत आ रही थी। मुख्य बदमाश रेहान के दोनों पैरों में चोट लगी हुई हुई थी। पुलिस का कहना है कि जब उसे पकड़ने गए थे तो भागने के दौरान वह गिर गया था। जिससे उसे चोट लगी।

उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई की शाम 72 वर्षीय किराना दुकानदार रमेशचंद्र पोखरना निवासी लक्ष्मीनगर अपनी किराना दुकान पर बैठे हुए थे। तभी बदमाश रेहान खान पुत्र जब्बार खान 20 वर्षीय निवासी जूनी कलालसेरी अपने दो साथी रोशन सोलंकी व अमन मीर के साथ दुकान पर लोहे की राड लेकर पहुंचा था। उसने दुकान में तोड़फोड़ कर राड से रमेशचंद्र पोखरना पर हमला कर मारपीट की और ”अपुन की दादागिरी” गाने का एक वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

You may have missed

This will close in 0 seconds