October 5, 2024

गुरु के सम्मान मे लगाए पौधे,वृक्ष भी गुरु के समान ही हमारी रक्षा करते हैं,जल बचाने का भी दिया संदेश

रतलाम,20 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले के लोक स्वास्थ भौतिकी विभाग द्वारा प्रति शनिवार संचालित वृक्ष लगाओ जल बचाओ अभियान के अंतर्गत पिपलोदी ग्राम पंचायत के ग्राम बावड़ीखेड़ा में माध्यमिक स्कूल, टंकी परिसर एवं माता मंदिर प्रांगण में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर विभाग की टीम ने गुरु के सम्मान में पौधारोपण एवं पौधों को बड़ा करने का लिया संकल्प लिया, साथ ही जल गुणवत्ता एवं उसके सही उपयोग के बारे में बताया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार आनंद व्यास ने बताया कि वृक्ष भी गुरु के समान हमारी रक्षा करते हैं, हमें शांति तथा शीतलता प्रदान करते हैं। पूर्व मे ऋषि मुनि अपनी साधना वृक्षों के नीचे बैठकर ही करते थे हमारे जीवन में वृक्षों का बड़ा महत्व है देश में वृक्षों की पूजा की जाती है क्योकि यह हमारे जीवन को बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन देते है।

कार्यक्रम में प्रितपाल सिंह चौहान, संजय जैन, बबन बेनल, सागर सक्सैना, जितेंद्र परमार, हेमंत परमार, श्री मयूर, शिक्षक परवेज़ पठान, दशरथ निनामा, नल चालक मायाराम, श्याम, राशि, गोवर्धन, अरुण, माया, ऋतुराज ,सुभाष आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds