December 24, 2024

रतलाम / पुलिस कस्टडी से फरार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

police

रतलाम,18 जुलाई(इ खबर टुडे)। सरवन थाना क्षैत्र से पाक्सो एक्ट मे गिरफ्तार आरोपी 02 जुलाई को गिरफ्तार हुआ था, जो न्यायालय में पेशी से पहले ही 03 जुलाई को पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। फरार आरोपी नारायण को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस से मिलीं अनुसार पाक्सो एक्ट मे आरोपी नारायण पिता गौतम निनामा जाति भील उम्र 23 साल निवासी मातासुला थाना दानपुर जिला बांसवाडा (राजस्थान) को 02 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। 03 जुलाई को पुलिस नारायण को न्यायालय में पेश करने जा रहे थे तभी आरोपी नारायण पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। जिस पर थाना सरवन पर आरोपी नारायण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 221/2024 धारा 262 BNS का पंजीबद्ध किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हुए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका एवं एसडीओपी सैलाना सु श्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरवन कार्य.निरीक्षक नीलम चौंगड के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर आज गुरुवार को आरोपी नारायण को बांसवाडा (राजस्थान)जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।

सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में कार्य.निरीक्षक नीलम चौंगड थाना प्रभारी सरवन एवं थाना सरवन टीम उनि जी.एल.भुरिया, कार्य.सउनि सोबान सिंगाड़, कार्य.प्र.आर.228 शैलेन्द्र सिंह, कार्य.प्र.आर.97 मेहताब सिंह यादव, कार्य.प्र.आर.597 विजय शेखावत, आर.324 हिम्मतसिंह, आर.745 गजपालसिंह, आर.896 विमल निनामा, आर.420 पंकज शर्मा, आर.1058 पुष्कर धाकड, आर.49 दुबेसिंह निनामा, आर.960 विजयसिंह मण्डलोई, आर.969 रितेश राठौर, आर.639 नारायणसिंह मईडा, म.आर.758 नेहा पांचाल, सैनिक 173 विश्राम निनामा, सैनिक 356 पवन खराडी, सैनिक 275 रणछोड़लाल एवं सायबर सेल रतलाम प्रभारी उनि अमित शर्मा एवं सायबर सेल टीम आर. मयंक व्यास, आर. विपुल भावसार, आर.राहुल एवं कार्य.प्र.आर.781 नरेन्द्र चावडा(DRP लाईन रतलाम), आर.659 अर्जुन मकवाना (DRP लाईन रतलाम) की महत्वपुर्ण भूमिका रही है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds