December 23, 2024

शाजिया बनी सपना, अदनान को मिला आरव नाम, इंदौर में 14 लोगों ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म

indore_dharm

इंदौर,18 जुलाई (इ खबर टुडे)। एक बार फिर 14 लोगों ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म को अपनाया। खजराना में पहले शुद्धिकरण के लिए पूजन हुआ। इसके बाद सभी ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। घर वापसी के बाद सभी को नए नाम भी मिले। इससे पहले भी 30 लोगों की घर वापसी हुई थी। सनातन धर्म को अपनाने वालों में 12 लोग खजराना क्षेत्र और 2 लोग मंदसौर के हैं। सभी ने कहा कि वे सनातन को अपनी मर्जी से अपना रहे हैं।

सेम पावरी और संतोष शर्मा ने बताया वैदिक धर्म मंत्रोचार पद्धति के साथ पहले शुद्धिकरण पूजन और हवन किया गया। इसके बाद सभी घर वापसी करने वाले लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया। सभी ने सनातन धर्म में आस्था जताई। साथ ही कलेक्टर कार्यालय में भी इस बात की सूचना दी गई है।

इस दौरान मौजूद अतिथियों ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना है। भारत भूमि पर रहने वाले सभी धर्म जाति विशेष के लोग सनातनी हैं। आतताइयों के आक्रमण के समय लाखों की संख्या में में जबरिया धर्म परिवर्तन कराया गया।

  1. शाजिया हाशमी से सपना
  2. अलफीजा से आलिया
  3. आमिना से अमृता
  4. आरजू से एलिना
  5. अदनान शाह से आरव
  6. तरन्नुम बी से तम्मन्ना
  7. मुमताज बी से मीना
  8. मुबारक शाह से मुकेश
  9. समीर से सावन
  10. सोफिया से भूमिका
  11. अबेल मसीह से भरत
  12. अयाना से प्रशंसा
  13. अफसाना से आरती
  14. मरयम से आश्रिता

बिना किसी दबाव के अपनाया सनातन धर्म
सनातन धर्म अपनाकर शाजिया से सपना बनी युवती का कहना था कि सनातन धर्म में महिला-पुरुषों को समान अधिकार है। मैंने बिना किसी दबाव के सनातन धर्म को अपनाया है।
हैदर से हरिनारायण बने हरिनारायण के परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सनातन धर्म को अपनाया है।

बीते अप्रैल में 9 मुस्लिमों ने अपनाया था हिंदू धर्म
इससे पहले गत अप्रैल में भी मुस्लिम समुदाय के चार परिवार के 9 लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया था। इन 9 में से 3 इंदौर और 6 लोग मंदसौर के हैं। खजराना गणेश मंदिर में शुद्धि यज्ञ किया गया। शुद्धिकरण के बाद सभी को नए नाम दिए गए। इसके बाद सभी ने खजराना गणेश मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया।

हैदर बना था हरिनारायण, इमरान बना आशीष और गफ्फार बना गोविंद
इंदौर के हैदर को हरिनारायण, इमरान को आशीष और गफ्फार को गोविंद नाम दिया गया। इसके अलावा परवीन बी को पल्लवी, इरफान को ईश्वर, तमन्ना तन्नू, शेरू को ओमप्रकाश, रुक्कया बी रुक्मणी बनी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds