October 5, 2024

रतलाम का झामण पाटली बना अतिक्रमण का हड्डा ,जिम्मेदार अधिकारियो की लापरवाही चलते अतिक्रमणकर्ताओ ने शासकीय भूमि पर जगह -जगह बनारखे धार्मिक स्थल

रतलाम ,15 जुलाई (इ खबर टुडे )बारिश के मौसम में रतलाम शहर की जनता के लिए गिने चुने पिकनिक स्पार्ट में से एक झामण पाटली इन दिनों अतिक्रमण की भेट चढ़ने लगा है। उक्त क्षेत्र में अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा धार्मिक झंडे और ओटले (धार्मिक स्थान ) के नाम पर अतिक्रमण को दिन पे दिन बढ़ाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार काफी समय पहले झामण पाटली क्षेत्र केवल दो धार्मिक स्थल थे। लेकिन वर्तमान यहाँ थोड़ी थोड़ी दुरी पर ही धार्मिक स्थल बना दिए गए है। जिसके कारण इस क्षेत्र का प्राकतिक सौंदर्य दिन पे दिन ख़त्म हो रहा है। एक स्थान पर तो अतिक्रमणकर्ता द्वारा पहाड़ को काट कर रास्ता और खेत भी तैयार कर दिया गया है। वही प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी भी अपने परिजनों के साथ इस क्षेत्र में पिकनिक मनाने के लिए आते है पर ऐसा लगता है इन अधिकारियो की आखे बंद कर गुजरते है।

इन धार्मिक स्थानों पर हो रही बिजली की चोरी
उक्त क्षेत्र में अतिक्रमणकर्ताओ के हौसले इतने बुलंद है कि शासकीय भूमि पर कब्जा करने के बाद भी विद्युत विभाग के तारो पर हेकड़ी (निजी तार ) डाल कर विद्युत चोरी की जा रही है। इन से सबके के बावजूद ना तो राजस्व विभाग और ना ही विद्युत विभाग की सुस्ती उड़ रही है। वही उक्त क्षेत्र का अधिकांश भू-भाग वन विभाग के क्षेत्र अंर्तगत आता है। इसके बावजूद वन विभाग भी मामले में कार्यवाही करने से परहेज़ करता दिखाई दे रहे है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds