December 25, 2024

रतलाम / रेलवे पुलिया के नीचे हुई लुट का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, लुट मे मोटर सायकल एवं माल किया बरामद

loot

रतलाम,13 जुलाई(इ खबर टुडे)। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत 09 जुलाई को हुई लूट के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोटर सायकिल के साथ माल भी बरामद कर लिया है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी इन्दरसिंह मण्डलोई निवासी मीडटाऊन ने शिकायत करते हुए बताया कि मैं दिनांक 09 जुलाई को शाम करीबन 4 बजे से 4.30 बजे के मध्य महु बस स्टेण्ड भक्तन की बावडी रेलवे पुलिया के नीचे से होता हुआ घर जा रहा था। ईंट भट्टे के आगे मोटर गैरेज के सामने स्कुटी रोककर मोबाईल पर बात करने लगा तभी मेरे पीछे की तरफ भक्तन की बावडी की ओऱ से दो अज्ञात लडके मोटर साईकिल पर आये और मेरे हाथ से मोबाईल छिनकर अपनी मोटर साईकिल को तेज भगाकर ले गये। शिकायत पर थाना स्टेशन रोड पर अज्ञात आरोपीगणो के विरुध अपराध क्रमांक 923/2024 धारा 309(4) बीएनएस (लुट) का कायम कर जांच मे लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बांरगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को सक्रीय कर तलाशी अभियान चलाया गया। मुखबीर की सूचना पर आज शनिवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 01 मोबाईल जप्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. रणजीत पिता विजयसिंह राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी कालिकामाता मंदिर के पास रतलाम।
  2. रितेश पिता घनश्याम सालवी उम्र 22 वर्ष निवासी जाटो का वास रतलाम।
  3. हारुन पिता फिरोज खाँन उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीखाना रतलाम।
  4. सलमान पिता मो. हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीखाना रतलाम

जप्त मश्रुका – एक मोटर सायकल हिरो एचएफ डिलक्स रजि.क्रमांक एमपी 43 ईजे 8390, एक मोबाईल रियल मी कंपनी का माडल क्र 10 प्रो.

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि प्रेमसिंह हटिला, प्रआर.790 राजु अमलियार, आर.902 विशाल सैन, 374 हर्षल शर्मा, आर.82 ललित वर्मा, आर.139 राजेश परिहार, आर.718 विजय निनामा, आर.264 देवीसिंह मोर्य की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds