December 23, 2024

मंदसौर में सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश… कॉल कर महिला बुलाती थी ,बंधक बनाकर करती रुपयों की डिमांड, गिरफ्तार 2 महिलाओं के पास से मिली 40 अश्लील वीडियो क्लिपिंग

gang_crime333

मंदसौर ,09 जुलाई (इ खबर टुडे )। मंदसौर की नई आबादी पुलिस ने मेनपुरिया गांव स्थित मकान में दबिश देकर सेक्सटॉर्शन गैंग का राजफाश किया है। यह गैंग लगभग 2 सालों से सक्रिय थी और बार-बार अपना स्थान बदल लेते थे। इस चक्कर में पुलिस की पकड़ से दूर थे। मामले में पुलिस को 2 आरोपी महिलाओं के मोबाइल से 2-2 मिनट के अश्लील वीडियो की 40 क्लिपिंग मिली है।

दबिश वाले मकान से 3 लाख रुपये मिले हैं। पुलिस का मानना है कि गैंग अब तक ब्लैकमेलिंग कर 30 लाख से ज्यादा रुपये वसूल चुकी थी। 8 से 10 मामलों की जानकारी भी सामने आई है। मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं, एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। अभी दो आरोपित फरार हैं। दो आरोपित मेनपुरिया, 2 आलोट जबकि एक बड़ौद का रहने वाला है।

नई आबादी टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि सेक्सटाॅर्शन के जरिए ब्लैकमेलिंग व रुपये की वसूली से जुड़ी गंभीर शिकायतें पुलिस तक पहुंची थी। केस की गंभीरता देख एसपी अनुराग सुजानिया ने विशेष टीम का गठन किया। नई आबादी टीआई वरुण तिवारी पीड़ित पक्षों के माध्यम से पूरे रैकेट तक पहुंचे। पुलिस की दबिश के बाद मामले का खुलसा हुआ ।

पुलिस ने मेनपुरिया में रहने वाली महिला, उसकी सहयोगी आलोट क्षेत्र की महिला, एक नाबालिग को हिरासत में लिया। साथ ही केस में फरार आलोट के शैतानसिंह पुत्र भगवानसिंह व राजेश पुत्र मदन टेलर निवासी बड़ौद भी आरोपी बने हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने 3 साल में 30 लाख रुपये तक वसूलना बताया। अब पुलिस इनका पुराना रिकाॅर्ड खंगाल रही है। दोनों फरार आरोपितों की तलाश जारी है। महिलाओं ने स्थानीय लोगों के अलावा अन्य लोगों को भी शिकार बनाया। काॅल के बाद संबंधित को बातचीत के बहाने मंदसौर बुलाते और रुपये नहीं होने पर बंधक बना लेते थे। वीडियो व स्क्रीन शाॅट बताकर रुपये की डिमांड करते थे।

बंधक बने व्यक्तियों से स्वजनों की बात कराते और महिलाओं के जरिए झूठी एफआईआर कराने का दबाव बनाकर यूपीआई आईडी से भी लेन-देन करते। कुछ मौकों पर नकदी की बात आती तो कभी सांवलियाजी तो कभी पशुपतिनाथ मंदिर के पास की लोकेशन बताते थे। कुछ मामलों में इन्होंने युवकों को 2 से 3 दिनों तक बंधक बना रखा था। अपराध का तरीकाः बंधक से परिजनों की बात करवाते, झूठी एफआईआर की धमकी देते थे।

सेक्सटाॅर्शन, आजीवन कारावास तक संभव
सेक्सटाॅर्शन यौन शोषण से जुड़ा ब्लेकमैलिंग का एक रूप है। इसमें किसी व्यक्ति की मांगें पूरी नहीं होने पर उसकी अंतरंग तस्वीरें या वीडियो ऑनलाइन शेयर या लीक करने की धमकी दी जाती है । एवज में संबंधित या स्वजनों से रुपये मांगे जाते हैं। मामले में नए कानून के तहत आरोपितों को आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds