December 23, 2024

रतलाम / विद्यार्थी एक पौधा अपनी पौधा माँ के नाम लगाएं और पर्यावरण बचाएं: श्री प्रदीप उपाध्याय

College Of Exilance

रतलाम, 03 जुलाई(इ खबर टुडे)। वर्तमान समय में पर्यावरण संतुलन एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके प्रति सरकार भी चिंतित है। महाविद्यालय का हर विद्यार्थी अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी रक्षा करे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसके लिए सभी लोगों को प्रेरित किया है। यह बात जिला योजना समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय ने कही। वे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने महाविद्यालय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग ज्ञान प्राप्त करने के लिए करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आधुनिक तकनीक से तो जुड़ें पर अपनी संस्कृति और सभ्यता को न छोड़ें। श्री उपाध्याय ने नए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैं जिस महाविद्यालय से पढा हूं, आज उसी महाविद्यालय में अतिथि के रूप में आया हूं। आप सबको भी यह अवसर प्राप्त हो सकता है। श्री उपाध्याय ने विद्यार्थियों से कहा कि पढ़ाई जितनी जरूरी है शारीरिक श्रम भी उतना ही जरूरी है, इसलिए विद्यार्थी खेल गतिविधियों से भी जुड़ें। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमने खेल और शिक्षा दोनों को बराबर महत्व दिया है। आप अपने गुरूजनों का सम्मान जरूर करें। इस अवसर पर महाविद्यालय में विकसित किए जा रहे विद्यावन में विद्यार्थियों के साथ अतिथियों ने भी पौधारोपण किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री करमचंदानी ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से कहा कि हमारा मकसद है कि विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और इसके लिए जन भागीदारी समिति निरंतर प्रयास करती रहती है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में बी. एड. और कृषि विज्ञान जैसे पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की भी योजना है। श्री करमचंदानी ने कहा कि प्रदेश में महाविद्यालय और उसके विद्यार्थियों की अलग पहचान बने, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप जी के मार्गदर्शन में जो डाटा साइंस विभाग एवं लैब महाविद्यालय में स्थापित की गई है उसमें भी विद्यार्थियों का रुझान बढ़ रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों को नए पाठ्यक्रमों से जोड़कर अधिक-अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें यही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से भी अपेक्षा की कि वे अपने बच्चों को कॉलेज आने के लिए प्रेरित करें। श्री मिश्र ने तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह में भाग लेने वाले सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया और अपेक्षा की कि पूरे सत्र में विद्यार्थियों का उत्साह इसी प्रकार बना रहे।

दीक्षारंभ के तीसरे दिन महाविद्यालय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को डॉ. स्वाति पाठक, डॉ. सुशीला आर्य, डॉ. विनोद शर्मा, प्रोफेसर कनुश्री राणावत, डॉ. विजय सोनिया, डॉ. एस. एस. मौर्य, डॉ. आर. एस. जामोद, डॉ. रूपेंद्र फर्सवाण ने संवेदीकरण, जागरूकता, साइबर सिक्योरिटी, स्वास्थ्य, सुरक्षा और बचाव, महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गठित विभिन्न छात्र क्लबों, सामुदायिक सेवा, समूह गतिविधियों एवं फिटनेस गतिविधियों के साथ खेल एवं मनोरंजन गतिविधियां भी आयोजित की।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य विवेक पालीवाल ने भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुरूप अपने भविष्य को संवारें। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों सुश्री तालिबा खान, सुश्री रानू बैरागी, सुश्री महक दसोंदी ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा दीक्षारंभ कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गये।

अतिथियों का स्वागत दीक्षारंभ समारोह के आयोजक डॉ. सी.एल. शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा के साथ डॉ. कविता ठाकुर, डॉ. एस. एस. मौर्य, डॉ. अर्चना भट्ट, डॉ. रियाज मंसूरी, डॉ. एम. एल. बडगोतिया, डॉ. ललिता मरमट, सुश्री ऋषि चौहान, हिम्मत सिंह जाधव ने किया। संचालन डॉ. स्वाति पाठक ने किया एवं आभार डॉ. रियाज मंसूरी ने माना। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय परविर के सभी सदस्यों विशेषकर डॉ. सी.एल. शर्मा एवं डॉ. रियाज मंसूरी की भूमिका उल्लेखनीय रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds