December 27, 2024

Modi In Parliament : सहानुभूति के लिए नया ड्रामा चल रहा है… संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल पर एक-एक मुकदमा गिना सीरियल ऑफेंडर बता दिया

modi in parliament

नई दिल्ली, 02 जुलाई( खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही बहस पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा लगाए सभी आरोपों का भी जवाब दिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर शब्दों से वार किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहानुभूति हासिल करने के लिए एक नया नाटक शुरू किया गया है। नया खेल खेला जा रहा है।

लोकसभा में जवाब देते हुए पीएम मोदी ने एक किस्से के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं एक किस्सा सुनाने जा रहा हूं एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लगा। अपने बच्चे को रोता देखकर उसकी मां भी डर गई। बच्चा कहने लगा मां मुझे आज इसने मारा, उसने मारा। फिर मां ने पूछा कि बेटा बता बात क्या है लेकिन वो रोए जा रहा था बता ही नहीं रहा था। बच्चे ने अपनी गलती नहीं बताई कि उसने किसी बच्चे की किताब फाड़ दी। उसने ये नहीं बताया कि उसने टीचर को चोर कहा था । उसने ये भी नहीं बताया कि उसने किसी का टिफिन चुराकर खा लिया था। हमने कल सदन में यही बचकाना हरकत देखी। कल यहां बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था। मुझे मारा गया। मुझे इसने मारा, मुझे उसने मारा ये चल रहा था।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश सच्चाई जानता है कि वह (राहुल गांधी) हजारों करोड़ रुपये के गबन के मामले में जमानत पर बाहर हैं। उन्हें दोषी ठहराया गया है। उन्हें ओबीसी लोगों को चोर कहने के एक मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में गैरजिम्मेदाराना बयान देकर माफी मांगनी पड़ी। उनके खिलाफ महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान करने का मामला चल रहा है। इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मुकदमा चल रहा है। आज इनकी सच्चाई पूरा देश समझ गया है। आज देश उनसे कह रहा है तुमसे ना हो पाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds