December 23, 2024

रतलाम / ट्रक में केले के निचे अवैध मादक पदार्थ की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने दो आरोपी सहित साढ़े 43 लाख से ज्यादा का माल किया जब्त

IMG-20240628-WA0008

रतलाम,28 जून(इ खबर टुडे)। जिले में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। पुलिस को इनको पकड़ने में भी सफलता मिल रही है। जावरा थाना क्षैत्र के अंतर्गत ट्रक में केले के निचे 900 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने माल जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जावरा थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक क्रमांक एचआर 57-ए-8843 में दो व्यक्ति ट्रक में केले के नीचे डोडाचूरा भरकर मंदसौर की ओर से जावरा होकर रतलाम के रास्ते होकर बाहर जाने वाले है, जिसको यदि भैंसाना फण्टे पर नाकाबंदी की जाये तो सफलता मिल सकती है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में टीम गठित की कर तत्काल टीम को रवाना किया गया। टीम ने मुखबीर के बताये स्थान भैसाना फन्टा नीमच महू रोड जावरा पर नाकाबन्दी की गयी। कुछ देर बाद सूचना अनुसार सफेद रंग का ट्रक अशोक लीलेण्ड कंपनी का आता दिखाई दिया, जिसको घेराबंदी कर रोका तथा ट्रक चालक का नाम पता पूछते पर नाम विजेन्द्र कुमार पिता सुरेन्द्र सिंह जाति नाई उम्र 36 साल निवासी जवाहर नगर मण्डी डबवाली, थाना डबवाली जिला सिरसा हरियाणा का बताया तथा कण्डक्टर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम गगनदीप पिता नरेश यादव उम्र 24 साल निवासी धारीवाल नगर डबवाली, थाना इववाली जिला सिरसा हरियाणा का होना बताया।

पुलिस को शंका होने पर ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमे ट्रक में कुल 45 कट्टो में भरा कुल 900 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं कच्चे केले साढे चार टन भरा पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। जांच के दौरान दोनों आरोपी बिजेन्द्र एवं गगनदीप यादव को न्यायालय पेश किया जहा से पुलिस रिमाड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के खोत एवं अन्य आरोपियों के संबंध मे पछताछ करेगी।

जप्त मश्रूका – 01. मादक पदार्थ डोडाचूरा 45 कट्टो में भरा हुआ कुल 900 कि.ग्रा., कच्चे केले साढे चार टन, दो मोबाईल फोन, एक ट्रक अशोक लिलेण्ड कुल मशरूका कीमती 43,65,000/-रुपये

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि राकेश मेहरा, सउनि प्रदीपसिंह तोमर, कार्य प्र आर हर्षवर्धनसिंह, कार्य प्र आर संजय, कार्य प्र आर महेन्द्रसिंह, प्रआर विष्णु चंन्द्रावत आर मनोहर एवं आर दीपराजसिंह आर हरदीपसिंह, आर अभिजीत सिंह तोमर, आर 683 रविन्द्रसिह थाना औद्यौगिक क्षेत्र जावरा की सरहानीय भ्रमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds