December 23, 2024

इंदौर-भोपाल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और आइसर की टक्कर, तीन की मौत

accident

भोपाल,26 जून(इ खबर टुडे)। सीहोर जिले के भोपाल-इंदौर हाईवे पर किलारामां के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक कार और आइसर वाहन की टक्कर हो गई। हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पार्वती थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार (एमपी09सीआर7015) इंदौर से भोपाल की ओर जा रही थी। इस दौरान किलेरामा जोड़ पर रात करीब 12:30 बजे भोपाल तरफ जा रहे आइसर ट्रक (एमपी04जीए8767) में घुस गई। हादसे में कार में सवार ग्राम खाटखेरी धामनोद निवासी रूपसिंह पिता मानसिंह ठाकुर (54), महेश पिता रघुनाथसिंह (39) और सुनील पिता सुजान मेवाड़ा की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त कार तेज रफ्तार में थी। हादसे की जांच कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds