December 23, 2024

कार में बैठे ड्राइवर ने अचानक खोल दिया गेट, पीछे से आ रही युवती की टकराने से हो गई मौत

acci car

इंदौर,14 मई (इ खबर टुडे ) कार ड्राइवर की लापरवाही से आईटी कंपनी की इंजीनियर युवती की मौत हो गई। ड्राइवर ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया और स्कूटी से जा रही इंजीनियर उससे टकरा गई। नाक और मुंह पर आई गंभीर चोट के कारण उसे अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है। उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

घटना विजयनगर थाना अंतर्गत गुरुवार देर रात की है। वीणानगर निवासी 28 वर्षीय ऐश्वर्या वर्मा की मौत हुई है। वह पुणे की आइटी कंपनी में नौकरी करती थी। ऐश्वर्या की 14 फरवरी को ही शुभम पंवार से शादी हुई थी। शुभम भी आइटी इंजीनियर हैं। गुरुवार रात करीब 10 बजे ऐश्वर्या, शुभम और उसका दोस्त राहुल मेघदूत चौपाटी पर नाश्ता करने गए थे।

गेट से टकराकर गिर गई थी ऐश्वर्या
खाने-पीने के बाद करीब 11 बजे ऐश्वर्या अकेली स्कूटी से घर जाने के लिए रवाना हुई। शुभम को दोस्तों से मिलने जाना था। हालांकि वह भी ऐश्वर्या के पीछे ही चल रहा था। अचानक आगे चल रही कार के ड्राइवर का दरवाजा खोल दिया। ऐश्वर्या दरवाजे से टकराकर स्कूटी सहित गिर गई, उसके चहरे पर चोट लगी थी।

राहुल और शुभम गंभीर अवस्था में उसको बाम्बे अस्पताल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसने बात करना बंद कर दिया। डाक्टर ने बताया उसको गंभीर चोटें थी। संभवत: नस फटने के कारण मौत हुई है। शुक्रवार को उसके शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया।

ड्राइवर बोला सीएनजी खत्म हो गई थी
पुलिस ने कार (एमपी 09डीसी 0209) के ड्राइवर शुभम वर्मा निवासी सुंदर नगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। ड्राइवर ने सफाई में कहा कार में सीएनजी गैस खत्म हो गई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds