December 24, 2024

सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी पदों हेतु शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 से 7 जुलाई तक भोपाल में

police

भोपाल / रतलाम,12 जून (इ खबर टुडे)। म.प्र. कर्मचारी चयन भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा विगत दिनों आयोजित की गई थी जिसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च को घोषित किया गया है। सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जिसे जेल विभाग स्वयं लेगा।

प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू, पुलिस स्टेडियम भोपाल में 2 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा जिसका विस्तृत विवरण म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों हेतु म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा क्रमशः 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण हेतु पात्र पाया गया है जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी जिन्हें जेल विभाग द्वारा प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds