Movie prime

Gandhi Statue: पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की नापाक करतूत, इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी

 
Gandhi Statue: पीएम मोदी के दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों की नापाक करतूत, इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी

रोम,12जून (इ खबर टुडे)। इटली में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमाा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना जी7 बैठक के लिए प्रधानमंत्री मोदी की इटली यात्रा से कुछ दिन पहले हुई है। इस दौरान पीएम मोदी महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का उद्घाटन करने वाले थे।

खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की इस प्रतिमा की आधारशिला पर हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखे हैं। हालांकि, इटली के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने रिकॉर्ड समय में इस प्रतिमा को साफ कर दिया है।

जी7 समिट से ठीक पहले की घटना
इटली में 13 से 15 जून तक जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। इस सम्मेलन में पीएम मोदी को भी न्यौता भेजा गया है। इसी दौरान महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का उद्घाटन किया जाना था। ऐसे में खालिस्तानियों की इस करतूत को बेहद शर्मनाक माना जा रहा है। इटली ने इस घटना के दोषियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले इटली में सुरक्षा को कड़ा किया गया है। ऐसे में गांधी जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की घटना को पुलिस भी काफी गंभीरता से ले रही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई नाराजगी
महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा है कि भारत ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला उठाया है। गांधी जी की प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है। इस मामले में इटली के अधिकारियों के साथ बातचीत की गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।