December 25, 2024

रतलाम / पुलिस ने 27 हज़ाए से अधिक की शराब करी जब्त, गुजरात की कार से हो रही थी तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार

aaropi

रतलाम,03 जून(इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस को अवैध शराब की तस्करी के मामले में लगातार सफलता मिल रही है। रिंगनोद थाना पुलिस को गुजरात पासिंग कार में शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 27 हज़ार से अधिक शराब सहित एक हुंडई कार को जब्त किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की रिंगनोद थाना अंतर्गत ढोढर चौकी में रविवार को मुखबीर सुचना के आधार पर महू -नीमच हाईवे रोड मोदी टी स्टाल के सामने ग्राम ढोढर पर नाका बन्दी कर फोर्स को लगाया। जहां कुछ समय बाद जावरा तरफ से मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार क्रमांक GJ 09 AG 9100 आयी जिसे हाथ देकर रोका गया। उक्त वाहन से चालक को उतारकर नाम पता पुछते उसने अपना नाम कुलदीप सिंह पिता बनेसिंह सोलंकी जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी ग्राम सुजापुर थाना पिपलोदा जिला रतलाम का होना बताया।

आरोपी कुलदीप सिंह के कब्जे से 01. देशी प्लेन शराब की 4 पेटी जिसकी प्रत्येक पेटी में 50 काटर 180 एमएल के कुल 200 काटर कुल बल्क 36 लीटर किमती 16000/- रुपये, 02. देशी मसाला शराब की 1 पेटी जिसकी प्रत्येक पेटी में 50 काटर 180 एमएल के कुल बल्क 9 लीटर किमती 5000/- रुपये, 03. पावर स्ट्रांग बीयर केन की 02 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 एम.एल. की कुल 48 केन बीयर की कुल 24 लीटर कुल किमती लीटर बीयर शराब किमती 6720/- जो तीनो शराब कुल 90 लीटर की व शराब की कुल किमत 27720/- रुपये, 4. घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार क्रमांक GJ 09 AG 9100 किमती करीब चार लाख रुपये कुल किमती 4,27,720/- रुपये की जप्त की गई।

जप्त हुई मश्रुका
01.देशी प्लेन शराब की 4 पेटी जिसकी प्रत्येक पेटी में 50 काटर 180 एमएल के कुल 200 काटर कुल बल्क 36 लीटर किमती 16000/- रुपये
02.देशी मसाला शराब की 1 पेटी जिसकी प्रत्येक पेटी में 50 काटर 180 एमएल के कुल बल्क 9 लीटर किमती 5000/- रुपये
03.पावर स्ट्रांग बीयर केन की 02 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 एम. एल. की कुल 48 केन बीयर की कुल 24 लीटर कुल किमती लीटर बीयर शराब किमती 6720/-
तीनो शराब कुल 90 लीटर की व शराब की कुल किमत 27720 रुपये

  1. घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार क्रमांक GJ 09 AG 9100 किमती करीब चार लाख रुपये

कुल मश्नुका किमती 4,27,720/- रुपये

उक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी पतिराम डावरे रिंगनोद, उनि कन्हैया अवरया चौकी प्रभारी ढोढर, सउनि राधेश्याम मीणा, सउनि संजय बोराना, प्रआर राहुल, प्रआर मांगीलाल नागर, आर कमलेश पाण्डे, आर जितेन्द्र व्यास, आर शोभाराम शर्मा व आर. राकेश लोहार थाना रिंगनोद टीम की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds