December 23, 2024

Illegal Dodachura : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत 2 क्विंटल अवैध डोडाचूरा जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार

police custody

रतलाम,30 मई(इ खबर टुडे)। जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस ने दो लाख रु मूल्य का दो सौ किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस वे तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कर को भी जब्त कर लिया है। यह अवैध डोडाचूरा मंदसौर के दलौदा से गुजरात के गोधरा ले जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया था । जिसके अंन्तर्गत अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि राकेश मेहरा के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी।उनि राकेश मेहरा के नेतृत्व मे गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजस्थान के सांचोर का रहने वाला श्रवण विश्नोई अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर दलौदा तरफ से जावरा होकर 8 लेन के रास्ते गोधरा की तरफ जाने वाला है।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबिर के बताये स्थान भैंसाना फन्टा नीमच – महुं रोड जावरा थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर नाकाबन्दी की गयी। कुछ देर बाद सूचना अनुसार सफेद क्रेटा कार को घेराबंदी कर रोका तथा कार चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रवण कुमार पिता कल्लाराम वरण विश्नोई उम्र 34 साल निवासी गांव दाता पोस्ट सरनाउ थाना सांचोर जिला सांचोर राजस्थान का होना बताया। जिसकी कार की तलाशी लेने पर कार में कुल 10 काले रंग के प्लास्टिक के कटटों में 20-20 किलो ग्राम कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 315/29.05.24 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी श्रवण कुमार विश्नोई को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी ।

  1. काले रंग के 10 प्लास्टिक के कटटों में 20-20 किलो ग्राम कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल किमती 2,00,000/- रूपये करीबन
  2. क्रेटा कार कीमती 15,00,000/- रुपये करीबन व दो मोबाईल फोन किमती 60,000/- रुपये दो नम्बर प्लेट।

श्रवण कुमार पिता कल्लाराम वरण विश्नोई उम्र 34 साल निवासी गांव दाता पोस्ट सरनाउ थाना सांचोर जिला सांचोर राजस्थान।

डोडाचूरा जब्त करने में इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि राकेश मेहरा, उनि अमित शर्मा (सायबर सैल प्रभारी), सउनि प्रदीपसिंह तोमर, कार्य प्र आऱ 52 संजय आंजना, कार्य प्र आऱ 482 महेन्द्रसिंह, कार्य प्र आर 786 विष्णू चन्द्रावत, कार्य प्र आर 78 हेमन्त लिम्बेदिया, आऱ 252 मनोहर गायरी, आर 517 दीपराजसिंह, आर 129 अभिजीतसिंह, आर 683 रविन्द्रसिंह, म.आर.1128 कोशल्या धनगर थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा आदि की भमिका सराहनीय रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds