December 23, 2024

उत्तर प्रदेश से कर्नाटक जा रहा फेरी वालों से भरा लोडिंग वाहन गुना में पलटा, चार की मौत, अन्‍य घायल

accident

गुना,27 मई (इ खबरटुडे)। उप्र के भानपुर से लोडिंग वाहन में सवार होकर कर्नाटक जा रहे फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करने वाले चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक और क्लीनर सहित चार लोग घायल हो गए। उक्त हादसा मप्र के गुना जिले के म्याना थानाक्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हुआ। बताया गया है कि चालक को नींद का झोका आया, जिससे वाहन पलटकर पुलिया से नीचे पलट गया था।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज (इलाहाबाद) से एक लोडिंग वाहन रविवार को सुजालपुर प्याज भरने के लिए जा रहा था। इसी दौरान भानपुर में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करने वाले छह लोगों ने उक्त वाहन को रोका। इसके बाद उन्होंने सुजालपुर जाने कहा, तो सभी फेरी वाले तीनों मोटरसाईकिल के साथ वाहन में सवार हो गए। उक्त सभी को कर्नाटक जाना था, तो सुजालपुर पहुंचकर अन्य साधन से आगे जाना था।

लेकिन रविवार-सोमवार की दरमियानी रात लोडिंग वाहन मध्यप्रदेश के गुना जिले के म्याना थानाक्षेत्र में नेशनल हाइवे-46 पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतकर पलट गया। इस हादसे में चार फेरी वाले उसमें दब गए, जिनकी मौत हो गई। जबकि वाहन के चालक व क्लीनर सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल वाहन चालक अशोक पांडे को ग्वालियर रेफर किया जा रहा है।

यह हैं घायल
शाहरुख पुत्र मोहम्मद रहीम उम्र 21 साल निवासी लालगंज राम करेली, अशोक पुत्र उदयनारायण पांडे उम्र 45 साल निवासी गाजीपुर फतेहपुर (चालक), नवाब पुत्र छोटे सिंह नायक उम्र 35 साल निवासी रशालपुर थारा बरोला खानपुर और सर्वेश पुत्र कुंदनसिंह नायक उम्र 28 साल निवासी किशनपुर भानपुर शामिल हैं।

यह हैं मृतक
मृतक विष्णु पुत्र रामपाल बंजारा (नायक) उम्र 32 साल अमराह कानपुर, मीर पुत्र चौकेलाल नायक उम्र 30 साल निवासी अमराह कानपुर, विकास पुत्र नवलसिंह नायक उम्र 17 साल निवासी बरौर कानपुर और रणवीर सिंह पुत्र नत्थूसिंह बंजारा उम्र 25 साल निवासी किशनपुर कानपुर शामिल हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds