November 18, 2024

रतलाम / घर से भागे दो नाबालिग बच्चे, ड्यूटी चेकिंग स्टाफ की सतर्कता से पकड़ाए, रेलवे सुरक्षा बल को सौपा

रतलाम,20 मई (इ खबर टुडे)। रेलवे के कर्मयोगी अपनी ड्यूटी सतर्कता पूर्वक करने के साथ ही साथ यात्रियों के मनोभावनों को भी समझकर तथा किसी भी प्रकार का संदेह होने पर उनसे सही जानकारी ले रहें हैं। पूछताछ में यदि किसी भी प्रकार का संदेह होता है तो उसे तत्‍काल रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर रहे हैं। एक महीने के अंदर लगभग इस प्रकार की 2-3 घटनाएं हुई है तथा जब यात्री से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बिना बताए घर से भागने के बारे में बताया गया। रेलवे के कर्मयोगी अपनी भूमिका का निर्वहन काफी सजगता एवं सतर्कता से कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आज सोमवार को रमेश चंद्र गुर्जर दाहोद स्‍टेशन पर सीसीटीई के रुप में ड्यूटी पर थे। गाड़ी संख्‍या 12926 पश्चिम एक्‍सप्रेस के दाहोद पहुंचने पर यात्रियों का टिकट चेक कर रहे थे। उन्‍होंने देखा कि एक नाबालिग लड़का एवं लड़की सकुचाते हुए बाहर जाने की कोशिश कर रहे है। जब उनसे टिकट की मांग की गई तो कहा कि उनके पास टिकट नहीं है। शक होने पर उन्‍हें रोककर उनसे अलग से बात की तो बताया कि दोनों घर में बिना बताए भागकर आए हैं। पूरी जानकारी लेकर श्री गुर्जर ने आगे की कार्यवाही के लिए दोनों को रेलवे सुरक्षा बल दाहोद को सुपुर्द कर दिया।

इस प्रकार ऑन ड्यूटी सीसीटीआई दाहोद रमेश चंद्र गुर्जर के सतर्कता एवं निष्‍ठापूवर्क कार्य निष्‍पादन के कारण दो बच्‍चों को अपने परिवार से दूर होने से बचाने में अहम भूमिका निभाई है।

You may have missed