December 25, 2024

फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री पटेल का राॅयल काॅलेज कैम्पस में स्वागत किया गया

royal

रतलाम,10 मई(इ खबर टुडे)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निकाय – फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोंटू एम. पटेल दिनांक 10 मई को सुबह सालाखेड़ी स्थित राॅयल काॅलेज पहुंचे, उनके आगमन पर राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डाॅ. उबेद अफज़ल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों व स्टाफ की उपस्थिति में उनका शाल, श्रीफल व पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया, उनके साथ भोपाल से आये म.प्र. स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय कुमार जैन का भी स्वागत किया गया।

श्री पटेल ने वर्ष 2008 से राॅयल काॅलेज में संचालित बी.फार्मेसी व डी.फार्मेसी के अध्यापन की जानकारी, संचालकगणों से प्राप्त की एवं राॅयल महाविद्यालय परिसर का भ्रमण भी किया। चेयरमेन श्री गुगालिया ने फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट श्री पटेल को एवं फार्मेसी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मनीष सोनी ने म.प्र. स्टेट फार्मेसी कॉउन्सिल के अध्यक्ष श्री जैन को मोमेंटो भेंट किया।

श्री पटेल के राॅयल महाविद्यालय के भ्रमण के अवसर पर प्राचार्यगण डाॅ. आर.के अरोरा, डाॅ. प्रवीण मंत्री, जगदीश डुके, प्रशासक दिनेश राजपुरोहित एवं प्राध्यापकगण डॉ. अमित शर्मा, प्रफुल्ल उपाध्याय, दीपिका कुमावत, समीक्षा मेहरा, धर्मेन्द्र मकवाना, गजराज सिंह राठोर, शोभा पटेल, मृदुला उपाध्याय, धर्मराज भारद्वाज, शगुफ्ता खान, शैलेन्द्र सिंह पंवार, दिक्षा खटीक, चन्द्रकला दवे, ममता यादव, डॉ. संदीप सिद्ध, सोनाली वर्मा, अपूर्वा जोशी, काजल टांक, गरिमा मिश्रा, विजय पाठक, विनिता धाकड़, आफरिन शाह, स्नेहा चौरसिया, कीर्ति शर्मा, कहकशा चिश्ती, मीनाक्षी गोयल, नेंसी धीमन, इलिजा सिमोन, ज्योत्सना सिंह, सुमित गेहलोत, सुधा परिहार, प्रियंका दवे, आरती वर्मा, साक्षी सोनी, आदित्य राजपुरोहित, दिव्या शर्मा, शाहिस्ता शेख, पूनम मालवीय, सुमीत चितले आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds